टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा-निर्देशिकाय लीना मणिमेकलाई पर दर्ज शिकायतों की जांच जबलपुर के रांझी थाना में होगी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा-निर्देशिकाय लीना मणिमेकलाई पर दर्ज शिकायतों की जांच जबलपुर के रांझी थाना में होगी

प्रेषित समय :20:41:56 PM / Tue, Jul 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा व फिल्म काली की निर्देशिका मणिमेकलाइ के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज की गई शिकायतों की जांच रांझी थाना में होगी. दोनों महिलाओं के खिलाफ जबलपुर के पनागर, पाटन सहित अन्य थानों में लिखित शिकायत की गई है.

                                    बताया गया हैकि विवादित बयान देने के मामले व मां काली चित्र को गलत तरीके से चित्रित करने को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, जिसके चलते जबलपुर के पनागर, पाटन, रांझी, ओमती, मदनमहल सहित अन्य थानों में लिखित शिकायत दी गई है, जिसके चलते इन मामलों की जांच अब रांझी थाना पुलिस द्वारा की जाएगी, अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण में आने वाले दिनों में यदि कोई शिकायत होती है तो उसपर जांच व कार्यवाही रांझी पुलिस को ही सौंपी जाएगी. रांझी थाना में भी बंगाली समाज द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है, इसके अलावा विभिन्न संगठनों ने भी अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सोने की चैन, मोबाइल फोन लूटने वाला शातिर बदमाश अपने साथी सहित गिरफ्तार..!

जबलपुर में मामूली विवाद पर दोस्त की नृशंस हत्या..!

अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता : वर्कशॉप कोटा की टीम घोषित, जबलपुर में होना है मैच

Leave a Reply