पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोने की चैन व मोबाइल फोन लूटने वाले शातिर बदमाश अद्दू उर्फ अल्तमस व उसके साथी असलम अंसारी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक सोने की चौन की चौन व 7 मोबाइल फोन बरामद किए है, पुलिस अब दोनों शातिर बदमाशों से शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है. इस आशय की जानकारी एएसपी संजय अग्रवाल ने कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा में दी है.
एएसपी श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे बताया कि पांच जुलाई को फेयरडील अपार्टमेंट महानद्दा गोरखपुर निवासी मायादेवी लोकवानी उम्र 72 वर्ष के साथ एचडीएफसी बैंक के सामने नकाबपोश लुटेरे सोने की चैन लूटकर भाग निकले थे, इसी दिन आरक्षक सतीष कौशल निवासी कटंगा का उस वक्त मोबाइल फोन लूट लिया गया, जब वह पैदल बाजार की ओर जा रहे थे. लूट की दो घटनाओं के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर अद्दू उर्फ अल्तमस पिता मोहम्मद आबिद उम्र 23 वर्ष निवासी नरसिंह मंदिर के पीछे मदन महल को गुलजार होटल के पास से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की, जिसने लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार लिया, उक्त मोबाइल अपने साथी असलम अंसारी निवासी बाबाटोला हनुमानताल के पास बेचने के लिए रखना बताया. इसके अलावा आनंद नगर बस स्टाप के पास से एक जुपिटर वाहन चोरी करना भी स्वीकारा है, पुलिस को पूछताछ में आरोपी अद्दू उर्फ असलम द्वारा लूटे गए 6 मोबाइल फोन असलम अंसारी को बेचने देना भी स्वीकार किया है, पुलिस ने अद्दू उर्फ अल्तमस की निशादेही पर छीनी हुई सोने की 1 चेन एवं 1 मोबाईल तथा असलम अंसारी की निशादेही पर 6 मोबाईल जप्त किए गए है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अद्दू उर्फ अल्तमस शातिर लुटेरा है दस दिन पहले ही जेल से छूटा और लूट की वारदात करने लगा, जिसके खिलाफ मदनमहल में 4 लूट, 2 चोरी व 1 आम्र्स एक्ट व गोरखपुर में एक लूट का मामला पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है. लुटेरे को गिरफ्तार करने में गोरखपुर टीआई एसपीएस बघेल, एसआई ब्रजभानसिंह, कौशल किशोर समाधिया, क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्रसिंह, अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, बृम्हप्रकाश मिश्रा, नीरज तिवारी, सादिक अली, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मामूली विवाद पर दोस्त की नृशंस हत्या..!
जबलपुर की गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ग्वालियर के युवक ने इंदौर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Leave a Reply