लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मुकाबला केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तूफानी खेल दिखाते हुए पहले 3 ओवर्स में ही 3 विकेट गिरा दिये थे. जसप्रीत बुमराह ने दो और मो. शमी ने 1 विकेट लिए.
कोहली नहीं खेल रहे मैच
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं. गौरतलब है कि विराट को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में चोट लग गई थी. कोहली को ग्रोइंग इंजरी हुई है. भले ही वह इस मुकाबले का हिस्सा न हो, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी काफी अहम होने वाली है.
धवन का 150वां मैच
भारतीय टीम में वापसी करने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 150वां एकदिवसीय मुकाबला खेल रहे हैं. धवन टीम इंडिया के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले 21वें खिलाड़ी बने. टी20 टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद शिखर अब केवल वनडे टीम का हिस्सा है, ऐसे में वह इस सीरीज में जरूर दमदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे.
इंग्लैंड में नए युग की शुरुआत
ओएन मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को इंग्लैंड क्रिकेट के लिमिटेड ओवर का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. बतौर फुलटाइम वनडे कैप्टन बटलर की ये पहली सीरीज होने वाली है. हालांकि, इससे पहले भी वो 9 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाल चुके हैं. 9 मैचों में उन्होंने 6 में जीत हासिल की और 3 मैच हारे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट एमआर पूवम्मा डोप टेस्ट में फेल, लगा बैन
शिवसेना को सता रहा 'खेला' का डर, चुनाव में सतर्क रहने कहा, सभी एमएलए को भेजेगी रिजॉर्ट
Leave a Reply