नई दिल्ली. शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ. वहीं, कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 110.55 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ.
यह शेयर टॉप गेनर और लूजर रहे
आज के कारोबार में Tata Consumer Products, Titan Company, Eicher Motors, Tata Motors और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, Tata Steel, Power Grid Corporation, HCL Technologies, Wipro और JSW Steel. टॉप लूजर रहे.
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 53,416.15 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 15,938.65 के स्तर पर आ गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट
शुरूआती कारोबार में 230 अंक टूटा सेंसेक्स, 16150 अंकों के स्तर के नीचे आया निफ्टी
शेयर मार्केट में बढ़त : सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी
शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply