बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स 300 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

प्रेषित समय :10:11:09 AM / Tue, Jul 12th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरूआत से ही बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 300 अंकों के करीब गिरावट है तो निफ्टी भी टूटकर 16100 के करीब आ गया है. 

निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 306 अंकों की कमजोरी है और यह 54,089 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 103 अंक टूटकर 16113 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.75 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो निक्केई 225 में भी 1.69 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.54 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 2.24 फीसी और कोस्पी में 1.09 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में बढ़त : सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी

शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 427 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 16132 पर, बैंक शेयरों में तेजी, टाइटन का शेयर 6% चढ़ा

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 300 अंको की तेजी, निफ्टी भी उछला

शेयर मार्केट: सेंसेक्स ने गंवाई बढ़त, 100 अंकों की गिरावट के साथ 53,134 पर हुआ बंद

Leave a Reply