पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में महापौर की सीट कांग्रेस के खाते में चली गई, वहीं शहर के 44 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, कांग्रेस को 26 वार्ड में ही जनता ने आर्शीवाद दिया है, इसके अलावा 7 में निर्दलीय, दो वार्ड में ऑल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
बताया जाता है कि इस नगर निगम चुनाव में भाजपा के 44 व कांग्रेस के 26 प्रत्याशी चुनाव जीते है, इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी वार्ड की जनता का विश्वास हासिल करने में सफल रहे, इनमें कुछ तो अपनी ही पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे रहे, जो जीत के बाद फिर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आ गए है, जो आने वाले दिनों में फिर से अपनी ही पार्टी के झंडे लेकर दिखाई दे, वहीं एआईएमआईएम के दो प्रत्याशियों ने भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से जीत हासिल की है, जो आज दिन भर शहर में चर्चा का विषय बनी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर
एमपी में छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली जीत, इंदौर, भोपाल में भाजपा को बढ़त, जबलपुर में कांग्रेस आगे
Leave a Reply