निकाय चुनाव: इंदौर-भोपाल में बीजेपी आगे, जबलपुर- ग्वालियर में कांग्रेस को बढ़त, सिंगरौली में आप ने सबको पछाड़ा

निकाय चुनाव: इंदौर-भोपाल में बीजेपी आगे, जबलपुर- ग्वालियर में कांग्रेस को बढ़त, सिंगरौली में आप ने सबको पछाड़ा

प्रेषित समय :10:50:43 AM / Sun, Jul 17th, 2022
जबलपुर. मध्य प्रदेश में पहले चरण में हुए 44 जिलों के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना आज की जा रही है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण में 11 नगर निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. अब तक हुई मतगणना से प्राप्त रुझानों में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. जबलपुर-उज्जैन में कांग्रेस, इंदौर-भोपाल-सतना-सागर में बीजेपी आगे है. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी को फिलहाल 19761 वोट मिल गए हैं. जबकि, बीजेपी प्रत्याशी को 15925 वोट मिले हैं. 2 राउंड में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अन्नू 3836 वोटों से आगे हैं. शुरुआती रुझान में भोपाल में दो राउंड की काउंटिंग में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय आगे चल रही हैं. उज्जैन में दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली# सागर में भी भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी आगे हैं. ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार आगे चल रही हैं. बुरहानपुर में कांग्रेस की शहनाज इस्माइल अंसारी आगे हैं. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी 182 वोट से आगे हैं. छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी धुर्वे तो सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार दूसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए हैं. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में यही रात अंतिम, यही रात भारी, 11 नगर निगम, 133 निकाय का फैसला, जबलपुर में चर्चाओं का दौर जारी

जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान

जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अब 20 जुलाई को, राष्ट्रपति चुनाव के कारण तारीख में बदलाव

मप्र निकाय चुनाव: अभी तक 50 प्रतिशत मतदान, जबलपुर में वोटिंग की रफ्तार धीमी

Leave a Reply