पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के 11 नगरनिगम व 133 निकाय की मतगणना रविवार 17 जुलाई को है, इसी दिन परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी, ये परिणाम पार्षद व महापौर के भविष्य का फैसला करेगें, जिसके चलते ये रात प्रत्याशियों के काफी भारी होगी, नगरीय निकाय के इन चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रुप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि कम वोटिंग को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान व पूर्व सीएम कमलनाथ टेंशन में है, दोनों ही नेता अपनी नजरें जमाए रहेगें.
बताया जाता है कि 11 नगर निगम व 133 निकाय के फैसले पर सभी नजरें जमी रहेगी, सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने निवास को ही अस्थाई कंट्रोल रुम बना लिया है, वे जिलों के नेताओं के लगातार संपर्क में रहेगें, मंत्रियों व विधायकों को अपने अपने जिलों की मतगणना के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है, इसी तरह कमलनाथ ने भी अपने बंगले को वॉर रुम में तब्दील कर लिया है, उन्होने अपना हैलीकाप्टर भी तैयार रखा है जरा सी गड़बड़ी का पता चलेगा तो वे तत्काल रवाना हो जाएगे, क मलनाथ ने भी विधायकों व पूर्व मंत्रियों को दिशा निर्देश जारी किए है. हालांकि कम मतदान को लेकर दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं को टेंशन है वे खुलकर प्रत्याशियों की जीत-हार का विश£ेषण नहीं कर पा रहे है, गौरतलब हे कि वर्ष 2015 में सभी नगर निगम में भाजपा के महापौर चुने गए थे, इसके बाद हुए इन चुनाव में भाजपा कहीं न कहीं सशंकित भी है, कुछ शहरों में सीएम शिवराजसिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है, जिसमें एक जबलपुर सीट भी है, यहां पर विश्वनाथ दुबे के बाद भाजपा के प्रत्याशी ही महापौर बने है, जिसमेें सुशीलासिंह, प्रभात साहू व स्वाती गोडबोले है, इसके बाद भाजपा ने डाक्टर जितेन्द्र जामदार को प्रत्याशी बनाया है, जितेन्द्र जामदार को लेकर भाजपा पहले ही तरह मजबूती से दावा नहीं कर पा रही है, वहीं कांग्रेस के नेता जबलपुर महापौर की सीट को लेकर उत्साहित है, यह सीट इस बात कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना है.
इन सीटों पर पैनी नजर-
एमपी की 16 नगर निगम में जबलपुर, इंदौर, सागर, उज्जैन व सिंगरौली को लेकर दोनों की पार्टियों की पैनी नजर है, कांग्रेस को पूरी उम्मीद है, इन पांच स्थानों में उनके महापौर बन सकते है, वहीं भाजपा भी इन सीटों को लेकर अपनी नजर जमाए है, इंदौर को लेकर भाजपा का दावा ज्यादा मजबूत दिख रहा है.
मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
Leave a Reply