अभिमनोजः एमपी के नतीजे बीजेपी की बेचैनी, कांग्रेस की कोशिशें और आप की उम्मीदें बढ़ानेवाले हैं?

अभिमनोजः एमपी के नतीजे बीजेपी की बेचैनी, कांग्रेस की कोशिशें और आप की उम्मीदें बढ़ानेवाले हैं?

प्रेषित समय :08:15:06 AM / Mon, Jul 18th, 2022

नजरिया. मध्यप्रदेश में नगर पालिका के चुनावी नतीजे बीजेपी की बेचैनी, कांग्रेस की कोेशिशें और आप की उम्मीदें बढ़ानेवाले हैं?

इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने तगड़ा जोर लगाया था, क्योंकि अगलेे साल विधानसभा चुनाव हैं!

जो नतीजे सामने आए उसमें बीजेपी ने भले ही आधे दर्जन से ज्यादा नगर निगम पर कब्जा कर लिया है, लेकिन कांग्रेस ने ग्वालियर और जबलपुर, इन दो  महानगर सीटों पर कब्जा करके तगड़ा सियासी झटका दिया है, खासकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केे समक्ष तो सवालिया निशान लग गया है?

याद रहे, ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है और यहां हार के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कुछ पुराने वीडियो ट्वीट करके ज्योतिरादित्य सिंधिया पर व्यंग्यबाण चलाए हैं-
Srinivas BV @srinivasiyc

1- मप्र के पंचायत एवं निकाय चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर @RahulGandhi ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी!
आरंभ है प्रचंड....

2- BJP के गढ़ ग्वालियर में 57 वर्षों बाद,
BJP के गढ़ जबलपुर में 23 वर्षों बाद,
जनता ने नफरत की राजनीति को नकारते हुए और गद्दारों को सबक सिखाते हुए कांग्रेस पार्टी के महापौर को चुना है, ये दोनों ही जिले मप्र के 4 बड़े महानगरों में शामिल है, साफ है कि 2023 में फिर कमलनाथ है!

3- BJP ने Tiger खरीदा था!
नतीजन, 57 वर्षों बाद ग्वालियर
का अपना गढ़ भी BJP गंवा बैठी?
संवेदनाएं!!
https://twitter.com/i/status/1548691893025878016

4- Tiger ने अपने संकल्प को पूरा करने की शुरुआत ग्वालियर से कर दी है?
आभार 'श्री-अंत'....
https://twitter.com/i/status/1548721973081296896
देखना दिलचस्प होगा के चुनाव के अगले दौर के क्या नतीजे आते हैं और विधानसभा चुनाव 2023 में ये नतीजे क्या रंग दिखाते हैं?
अभिमनोजः कमाल है! सत्ता के उजाले में ज्योतिरादित्य सिंधिया को इमरजेंसी का काला दिवस नजर आ गया?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540887479649468417

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः बाबा रामदेव का एक दावा दमदार निकला? डॉलर 80 रुपए के पार निकला!

अभिमनोजः दिग्विजय ने मोदी की डिग्री का मजाक उड़ाया! पूछा- सच क्या है?

अभिमनोजः वरुण गांधी का सवाल- आंकड़ें जो डराते हैं! क्या इन आंकड़ों के साथ हम देश के विकास की गाथा लिखेंगे?

अभिमनोजः महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव! शरद पवार के दावे में कितना दम है?

अभिमनोजः राष्ट्रपति चुनाव तक तो नीतीश कुमार को नाराज नहीं करेंगे! लेकिन.... बाद में खुश नहीं रह पाएंगे?

Leave a Reply