नजरिया. महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी रहे एकनाथ शिंदे ने नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है, तो बीजेपी भी फिर से सत्ता में आ गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि- यह सरकार कब तक चलेगी?
यदि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दावे को देखें तो.... शिंदे सरकार 5-6 महीने ही चल पाएगी!
खबरों की मानें तो शरद पवार ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि- ये सरकार पांच से छह महीने चलेगी, इसलिए मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें?
दरअसल, शरद पवार के दावे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह सरकार सियासी जुगाड़ की सरकार है?
सत्ता के सियासी बंटवारे को लेकर कई किन्तु-परन्तु हैं, लिहाजा, शिवसेना का विभाजन हो जाने के बाद, शिवसेना के बागियों के साथ बीजेपी किस तरह से पेश आएगी, कहा नहीं जा सकता है!
यही नहीं, जब बागी विधायक अपने क्षेत्र में जाएंगे, तो उन्हें जनता की प्रतिक्रिया परेशान कर सकती है?
इसके अलावा शरद पवार का तो यह भी कहना है कि- शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा स्थिति से खुश नहीं है, विभागों का बंटवारा होने के बाद इन सभी का असंतोष सामने देखने को मिलेगा, जिसके नतीजे में सरकार गिरेगी!
शरद पवार का साफ मानना है कि- ये पूरी संभावना है कि इस सब के बाद कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में वापस आ जाएंगे?
बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाले समय में महाराष्ट्र का नया सियासी समीकरण क्या राजनीतिक रंग दिखाता है?
देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट शेखर गुरेरा की नजर में महाराष्ट्र की राजनीति....
https://twitter.com/GureraShekhar/status/1543275984631504896/photo/1
जब तक शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर नहीं आएगी, तब तक बीजेपी बैकफुट पर नहीं जाएगी?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1544148685977956352
https://palpalindia.com/2022/07/05/Maharashtra-Shivsena-Political-Analysis-Hindutva-Balasaheb-Thackeray-BJP-news-in-hindi.html
गैरों पे करम, अपनों पे सितम, क्यों? एकनाथ शिंदे पर एहसान नहीं किया है, बीजेपी ने उन्हें सियासी ढाल बनाया है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1542696398126469121
https://palpalindia.com/2022/07/01/Maharashtra-Assembly-Shivsena-Eknath-Shinde-Chief-Minister-BJP-Devendra-Fadnavis-Deputy-CM-Political-news-in-hindi.html
पलपल इंडिया ने पहले ही कहा था- बीजेपी को सत्ता नहीं चाहिए! ठाकरे परिवार का एकाधिकार तोडना है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1542507612096237568
https://palpalindia.com/2022/06/30/maharashtra-fadnavis-CM-eknath-shinde-Uddhav-Thackeray-BJP-breaking-monopoly-Thackeray-family-news-in-hindi.html
महाराष्ट्र में मकसद केवल सत्ता नहीं है? गांधी परिवार की तरह ठाकरे परिवार का सियासी वर्चस्व तोड़ना है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540329610629353472
https://palpalindia.com/2022/06/24/maharashtra-politics-break-political-domination-of-Thackeray-family-like-Gandhi-family-news-in-hindi.html
अभिमनोजः केसीआर की चुनौती- तेलंगाना सरकार को गिराकर दिखाओ, मैं केंद्र में आपकी सरकार गिरा दूंगा?
अभिमनोजः एकनाथ सीएम, देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम? यह सियासी त्याग नहीं, राजनीतिक तरकीब है!
अभिमनोजः अग्निपथ योजना आते ही सियासी शब्दकोश में दौलतवीर जैसे शब्द चमकने लगे?
अभिमनोजः अग्निपथ की सही दिशा पकड़े कांग्रेस, गलत दिशा में बढ़ा रही है कदम?
अभिमनोजः कमाल है! सत्ता के उजाले में ज्योतिरादित्य सिंधिया को इमरजेंसी का काला दिवस नजर आ गया?
Leave a Reply