जबलपुर में तेज होती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले 28 पाजिटिव

जबलपुर में तेज होती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले 28 पाजिटिव

प्रेषित समय :21:04:19 PM / Sun, Jul 24th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है, पाजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, आज भी कोरोना के 28 पाजिटिव मामले सामने आए है, वही कुल एक्टिव मामले 170 हो चुके है.

                                   बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है, जिससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है, आज भी जबलपुर में सेम्पल जांच में 28 कोरोना पाजिटिव  मामले सामने आए है, हालांकि अधिकतर संक्रमित घर में ही रहकर अपना इलाज करा रहे है, वहीं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत भी हुई है, जबलपुर में एक्टिव मामले 170 हो चुके है, वहीं कोरोना से अब तक 802 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है, संदिग्ध मरीजों के उपचार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराकर उपचार दिया जा रहा है, जिस तरह से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए यही कहा जा रहा है कि लोगों को एक बार फिर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा, मास्क का लगातार उपयोग करना होगा. डाक्टरों की माने तो कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है, आज भी करीब 32 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश, फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य की तलाश

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

एमपी में जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से सोने के हीरे जडि़त आभूषण, पिस्टल, कारतूस चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply