पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कोबरा मैदान रिज रोड सदर में लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मलिक के घर में चोरी की वारदात करने वाले आरोपी राहुल बाल्मीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने के हीरा जडि़त आभूषण, नगदी रुपया, पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया गया है, इस आशय की जानकारी एएसपी समर वर्मा ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.
एएसपी समर वर्मा ने चर्चा करते हुए आगे बताया कि चौहार इन्क्लेव कोबरा ग्राउंड के सामने रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मलिक उम्र 46 वर्ष अपने परिवार सहित 14 जुलाई को मुम्बई चले गए थे, इस दौरान राहुल पिता रवि बाल्मीक उम्र 27 वर्ष निवासी रेल्वे सर्वेन्ट क्वाटर सिविल लाईन देर रात बंगले के पीछे की दीवार फांदकर अंदर आया और ताला तोड़कर घर के अंदर आलमारी से 9 एमएम की पिस्टल, 10 कारतूस, पांच घडिय़ां, सोने के मंगलसूत्र, दो सोने की चैन, दो अंगूठी, एक सफेदर सोना, हीरा की सोलेटियर अंगूठी, 4 जोड़ी झुमके, सोने का हीरा जडि़त पेंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया. 18 जुलाई को घर का काम करने के लिए दीपमाला बनेले नामक महिला आई तो उसने घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा, जिसकी सूचना तत्काल अरुण मलिक की पत्नी को दी, जिसपर लेफ्टिनेंट अरुण मलिक सहित परिवार के सभी लोग घर आ गए, जिनकी सूचना पर पहुंची गोराबाजार पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की गई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही, 22 जुलाई की रात 11 बजे के लगभग राहुल बाल्मीक पचपेढ़ी लोहिया पुल के पास संदिग्ध हालात में घूमता देखा गया, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, थाना लाकर राहुल बाल्मीक से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया, पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर उसके मामा के घर रेलवे सर्वेन्ट क्वाटर के पीछे थैली में रखा चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह पूर्व में कोबरा ग्राउंड के सामने आर्मी आफिसर आवास के पीछे सर्वेन्ट क्वाटर में अपने पिता के साथ रहकर साफ सफाईका काम करता रहा, 6 माह पहले निकाले जाने पर परिवार सहित दिल्ली चला गया था, 15 दिन पहले ही अकेला जबलपुर आया और अपने मामा के घर सिविल लाइन स्थित रेलवे क्वाटर में रहने लगा था, आरोपी राहुल बाल्मीक शराब, गांजा व नशे की गोलियां खाने का आदी है, जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को पकडऩे में गोराबाजार टीआई विजय सिंह परस्ते, क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडेय, रामसनेह शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, मृदुलेश शर्मा, प्रधार आरक्षक राममिलन चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, शेष नारायण, राम सहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, आरक्षक बलराम पांडेय, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, खेमचंद प्रजापति, राजेश केवट, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, नवनीत चक्रवर्ती, थाना गोराबाजार के एएसआई विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, उर्मिलेश ओझा, आरक्षक हरिराम जंघेला, विनय खुर्सेल, बसंत परतेती, ओमप्रकाश बघेल, सुमित तथा सेना पुलिस जबलपुर के सूबेदार एएल यादव, हवलदार डी मण्डल, नायक एके मिश्राए की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: भोपाल, जबलपुर सहित 27 जिलों में भारी बारिश का एलर्ट, भदभदा डेम ओवरफ्लो
जबलपुर-कोलकाता की नई वायुसेवा का हुआ शुभारंभ, डुमना एयरपोर्ट में हुआ उद्घाटन समारोह
जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष में कमलेश अग्रवाल, अध्यक्ष में रिंकू विज का नाम आगे
Leave a Reply