पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में आंतकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों के चलते अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) व इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने भोपाल व रायसेन में दबिश दी है, भोपाल में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है व रायसेन में भी चार युवको से पूछताछ की गई है.
खबर है कि एनआईए व आईबी की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से शाहजहांनाबाद क्षेत्र व गांधी नगर के अब्बास नगर से दो युवकों हिरासत में लिया है, जिसमें एक युवक भोपाल के ताजुल मदरसे में पढ़ाई करता है, टीम ने यहां पर भी जांच की है. इसी तरह भोपाल के समीपस्थ जिले रायसेन के सिलवानी स्थित नूरपुरा मोहल्ला में भी दबिश दी, यहां से भी चार युवकों को थाना लाकर पूछताछ की गई है, हालांकि अधिकारिक तौर पर इस मामले में पुलिस व इंटेलीजेंस के अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
खबर यह भी है कि इंटेलीजेंस ने देश के 6 राज्यों के 13 जिलों में एक साथ दबिश दी है, कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को कई आपत्तिजनक दस्तावेज व सामग्री मिली है, एमपी के भोपाल, रायसेन के अलावा गुजरात के भरुच, सूरत, नवसारी, अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल, तुमकुर, महाराष्ट के कोल्हापुर, नादेड व यूपी के देवबंद जिले में भी दबिश दी गई है. आंतकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश की पुलिस, इंटेलीजेंस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
Leave a Reply