पलपल संवाददाता, जबलपुर/नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में युवती ने अपने रिश्ते के भाई से अप्रेल माह में शादी कर ली, फिर दोनों अपने अपने घर में रहने लगे, दोनों ने जब परिजनों से शादी करने के लिए कहा तो नहीं माने, जिसके चलते 25 जुलाई को दोनों घर से भागकर मुम्बई चले गए, फिर मैहर आए यहां से जबलपुर में अपने मामा के घर पहुंच गए. इस बात की खबर मिलते ही नर्मदापुरम पुलिस जबलपुर पहुंची और दोनों को साथ लेकर चली गई, जहां पर युवती ने युवक के साथ ही रहने की बात कही है.
बताया गया है कि नर्मदापुरम में रहने वाली युवती बीकॉम थर्ड ईयर में अध्ययनरत है, जिसके अपने रिश्ते के भाई से प्रेमसंबंध हो गए, दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए भी तैयार हो गए, दोनों ने अप्रेल माह में शादी कर ली, इसके बाद दोनों अपने अपने घर में रहने लगे, इस बीच दोनों ने शादी करने के लिए कहा लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए, 25 जुलाई को युवती परीक्षा देने का कहकर घर से निकली और रिश्ते के भाई के साथ ट्रेन से मुम्बई पहुंच गई, एक दिन वहां पर रुकने के बाद ट्रेन से मैहर आ गए, फिर जबलपुर में मामा के घर पहुंच गए. इधर युवती के अचानक गायब होने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को खबर दी, पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी. दूसरी ओर जबलपुर में मामा के घर में रुके युवक-युवती द्वारा जब शादी किए जाने की जानकारी लगी तो उन्होने परिजनों व पुलिस को खबर दे दी. इसके बाद नर्मदापुरम पुलिस जबलपुर पहुंची और युवक व युवती को लेकर पहुंची, नर्मदापुरम के कोतवाली थाना में युवती ने युवक के साथ रहने की बात कही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मां भारती संस्था ने पौधारोपण कर की प्रकृति की आराधना
जबलपुर में परिजनों के घर से निकलते ही चोर घुसे, लाखों रुपए के जेवर, नगदी चोरी
Leave a Reply