जबलपुर में परिजनों के घर से निकलते ही चोर घुसे, लाखों रुपए के जेवर, नगदी चोरी

जबलपुर में परिजनों के घर से निकलते ही चोर घुसे, लाखों रुपए के जेवर, नगदी चोरी

प्रेषित समय :18:02:56 PM / Sun, Jul 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शारदा नगर रांझी में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पर रहने वाले मंगलेश मिश्रा घर में ताला लगाकर परिजनों सहित प्रयागराज गए, इस बीच घर का ताला तोड़कर  अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी रुपए, गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया.  पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

                               पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा नगर रांझी निवासी मंगलेश मिश्रा पोस्ट आफिस व एलआईसी में कलेक्शन का काम करते है, 24 जुलाई को श्री मिश्रा परिजनों सहित प्रयागराज रिश्तेदारी में गए थे, इस बीच सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी के लॉकर से डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने की तीन चैन, 4 अंगूठी, 4 जोड़ी कान के टाप्स, मंगलसूत्र, 4 जोड़ी पायलें, 2 करधन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. तीन दिन बाद मंगलेश मिश्रा घर लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा, अंदर रखा सारा सामान बिखरा व आलमारी के लॉकर में रखे सोने, चांदी के जेवर व नगदी रुपया गायब था. श्री मिश्रा के घर में चोरी की वारदात की खबर से क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसके पहले भी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो चुकी है लेकिन चोरों के न पकड़े जाने के इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है. हालांकि पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डीजीपी सुधीर सक्सेना का आदेश होते ही जबलपुर में भ्रमण पर निकले पुलिस के आला अधिकारी..!

डीजीपी सुधीर सक्सेना का आदेश होते ही जबलपुर में भ्रमण पर निकले पुलिस के आला अधिकारी..!

जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा किसी की सेवा करने का अवसर ईश्वर की कृपा से मिलता है

Leave a Reply