जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड, 8 की मौत, सीएम ने की घोषणा, मृतक के परिजनों 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड, 8 की मौत, सीएम ने की घोषणा, मृतक के परिजनों 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

प्रेषित समय :20:00:55 PM / Mon, Aug 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चंडालभाटा दमोहनाका के समीप न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड में अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है.  हादसे का कारण शार्ट सर्किट  होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, वहीं उन्होने घायलों का इलाज सरकारी खर्च कराने की घोषणा की है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही दोपहर 2.45 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुपधारण कर लिया और अस्पताल की तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अस्पताल के अंदर भरती मरीज  व कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई, किसी को भी बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिला, अंदर ही अंदर फैलती गई आग की चपेट में मरीज से लेकर कर्मचारी तक आ गए, जिसमें दूसरी मंजिल में अधिक लोग रहे, हादसे में अभी तक 8 लोगों के मरने की खबर है वहीं कुछ लोग झुलसे है, जिसमें अस्पताल के कर्मचारी व चार महिलाएं भी है, खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई जिन्होने आग बुझाना शुरु कर दिया, खबर यह भी है कि आग लगते ही कुछ मरीज, उनके परिजन व कर्मचारी तीसरी मंजिल पर भी पहुंच गए थे, जिन्होने चीख पुकार मचाई, वहीं अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल में हुए अग्रिकांड को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, यहां तक लोगों का कहना है कि जबलपुर में अस्पताल तो खुल गए है, जो मरीजों से मनमाना रुपया वसूलते है लेकिन सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. इस अग्रि हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार साथ में है, घायलों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा. हालांकि अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है, कितने लोग गंभीर है, इस बात की अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है.

हादसे में इनकी हुई मौत-
- मृतक महिमा जाटव उम्र 23 साल निवासी नरसिंहपुर
- वीर सिंह पिता राजु ठाकुर उम्र 30 वर्ष  न्यु कंचनपुर थाना अधारताल
-स्वाति वर्मा उम्र 24 साल ग्राम नारायण पुर मझगवां जिला सतना
-तनमय विश्वकर्मा पिता अमन उम्र 19 वर्ष निण् खटीक मोहल्ला थाना घमापुर
-दुर्गेश सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 42 वर्ष ग्राम आगासौद पाटन रोड माढ़ोताल
-सोनू यादव उर्फ अमर पिता श्री पाल उम्र 26 वर्ष चित्रकूट मानिकपुर यूपी
-अनुसूइया यादव पति धर्मपाल उम्र 55 साल निण् चित्रकूट मानिकपुर यूपी
-एक महिला जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.
घायल- अमित शर्मा पिता एलबी शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिलौजी थाना बैढन सिंगरौली
-दीपा पति जियालाल यादव 40 वर्ष निवासी मानिकपुर बंडा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जीएसटी, अग्निपथ व महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, संसद की कार्रवाई बाधित

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: दिल्ली हाईकोर्ट में होगी अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी याचिकाओं की सुनवाई

अग्निपथ योजना पर विपक्ष की किरकिरी, साझा बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नहीं किये हस्ताक्षर

जबलपुर में न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल अग्निकांड, संचालकों पर दर्ज हो सकता है गैर इरादतन हत्या का मामला

Leave a Reply