पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल में हुए अग्रिकांड में 8 लोगों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश कम नही हो रहा है, आज आक्रोशित लोगों ने हास्पिटल के संचालक डाक्टर सुरेश पटैल के मदनमहल स्थित होप हैल्थ क्लीनिक में पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी. अग्रिहादसे में डाक्टर सुरेश पटेल पर भी प्रकरण दर्ज कर किया गया है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में हुए अग्रिकांड के संचालक सुरेश पटैल जिनपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, उनका एक क्लीनिक मदनमहल क्षेत्र में होप हैल्थ क्लीनिक के नाम से है, घटना के बाद से यहां पर भी ताला लगा हुआ है, लेकिन आज यहां से भी कुछ लोग सामान शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ लोग पहुंच गए और उन्होने क्लीनिक पर पथराव कर तोडफ़ोड़ शुरु कर दी, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई, गुस्साए लोगों का कहना है कि आरोपी डाक्टर सुरेश पटेल सहित अन्य आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाए. इस घटनाक्रम के बाद से लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, उनका कहना है कि इस तरह के अस्पताल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply