दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज बहुत ही उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में दोनों लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. निफ्टी भी 17400 के नीचे बंद हुआ.
आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 52 अंकों की गिरावट रही है और यह 58,298 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 6 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17382 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिलाजुला रुख रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 200 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में शानदार तेजी, 1041 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स एवं निफ्टी में आई गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट का रुझान, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 44 अंकों की कमजोर
शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया 250 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply