चीन ने ताइवान पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, समुद्र में युद्धाभ्यास कर रही है पीएलए

चीन ने ताइवान पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, समुद्र में युद्धाभ्यास कर रही है पीएलए

प्रेषित समय :16:09:04 PM / Thu, Aug 4th, 2022

ताइपे. चीन और अमेरिका के बीच ताइवान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच चीन ने डीएफ-15 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जो कि ताइवान के समुद्र तट पर गिरी हैं. ताइवानी मीडिया ने बताया है कि चीन द्वारा दागी गई दो डीएफ-15 बैलिस्टिक मिसाइलें द्वीप के ऊपर से उड़ीं और समुद्री तट पर जा गिरी.

बताया जा रहा है कि चीन ताइवान को घेरकर समुद्र में युद्ध अभ्यास कर रहा है और चीन के इस कदम को ताइवान ने क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. उधर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भी इसकी पुष्टि की है.

वहीं ताइवान ने गुरुवार को चीन के युद्ध अभ्यास के चलते अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. क्योंकि चीनी नौसेना ने एक शीर्ष अमेरिकी सांसद की यात्रा के प्रतिशोध में द्वीप के पास तोपखाने चलाए, लेकिन प्रोसेसर चिप्स और वैश्विक उद्योगों के लिए आवश्यक अन्य सामानों के शिपमेंट पर प्रभाव स्पष्ट नहीं था.

गौरतलब है मिक अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन भड़क गया है और उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी है. वहीं ताइवान ने गुरुवार को चीन के युद्ध अभ्यास के चलते अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. क्योंकि चीनी नौसेना ने एक शीर्ष अमेरिकी सांसद की यात्रा के प्रतिशोध में द्वीप के पास आर्टिलरी फायरिंग की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन की धमकियों के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, कहा- ताइवान के साथ खड़ा है अमेरिका

भूटान का खाद्य संकट दूर करने आगे आया भारत, 5000 टन गेहूं और 10 हजार टन चीनी भेजने की घोषणा

चीन का अनियंत्रित रॉकेट हिंद महासागर में मलेशिया के बोर्नियो द्वीप के पास गिरा

पृथ्‍वी पर चीन का खतरा: 31 जुलाई को अंतरिक्ष से गिर सकता है 23 मीट्रिक टन वजन रॉकेट का मलबा

एलएसी पर भारत तैनात करेगा एस-400, चीन को मिलेगा जवाब

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले- चीन पर पंडित नेहरू की आलोचना नहीं करूंगा, नीति खराब हो सकती है नीयत नहीं

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक अचानक गायब हुए 19 मजदूर, एक का मिला शव

Leave a Reply