आज का दिनः शनिवार, 6 अगस्त 2022, इसलिए राशिफल एक जैसा प्रभावी नहीं होता है!

आज का दिनः शनिवार, 6 अगस्त 2022, इसलिए राशिफल एक जैसा प्रभावी नहीं होता है!

प्रेषित समय :18:51:10 PM / Fri, Aug 5th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* प्रतिदिन के राशिफल को लेकर कई व्यक्ति असमंजस में रहते हैं. कुछ लोग ऊपरी तौर पर विसंगतियां देखने के बाद या तो इससे छुटकारा पा लेते हैं या फिर उलझन में रहते हैं. आइए, देखते हैं कि प्रतिदिन भविष्य कैसे प्रभावी होता है?
* किसी भी दिन का भविष्य ग्रहों के गोचर पर निर्भर है.
* शनि, गुरु, राहु, केतु जैसे ग्रह एक ही राशि में लंबे समय तक भ्रमण करते हैं इसलिए इनके आधार पर वार्षिक प्रभाव का आकलन होता है.
* सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल जैसे ग्रह तकरीबन एक माह के आसपास एक राशि में भ्रमण करते हैं जिससे इनका मासिक प्रभाव देखा जाता है.
* दैनिक भविष्यफल आमतौर पर चन्द्रमा के गोचर के आधार पर होता है क्योंकि चन्द्रमा तकरीबन दो दिन तक एक ही राशि में भ्रमण करते हैं.
* ग्रहों के गोचर के आधार पर सार्वजनिक भविष्य देखा जरूर जाता है, लेकिन इसकी तीव्रता... हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है जो व्यक्ति विशेष की जन्म पत्रिका में उपस्थित कारक/अकारक ग्रहों के प्रभाव, दशा/महादशा, वर्षफल आदि पर निर्भर रहती है, यही वजह है कि... एक ही राशि के व्यक्तियों को राशिफल के सापेक्ष एक ही प्रकृति के अलग-अलग परिणाम प्राप्त होते हैं.
* इसके अलावा, हर व्यक्ति की चंद्र राशि, सूर्य राशि, नाम राशि, लग्नराशि आदि अलग-अलग होती हैं. इनमें से प्रभावी राशि का ही भविष्यफल व्यक्ति विशेष के लिए सही बैठता है.
* चन्द्रमा की गणना से राशिफल तकरीबन दो दिन तक एक जैसा होता है लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है, इसका कारण यह है कि जन्म नक्षत्र के सापेक्ष भी समय प्रभावित होता है. इसलिए अधिक सूक्ष्म भविष्यफल के लिए जन्म नक्षत्र के सापेक्ष तीन चक्रीय नक्षत्र फल पर ध्यान देना चाहिए.
* एक ही राशि के हर व्यक्ति की उस राशि में जन्म के सापेक्ष शून्यारंभ स्थिति अलग-अलग होती है, इसलिए परिणाम का प्रभाव अलग-अलग समय में प्राप्त होता है. समय में संशोधन से सही राशिफल प्राप्त किया जा सकता है!
* सार्वजनिक राशिफल महज भाग्य के प्रभाव को दर्शाता है, परिणाम का प्रतिशत जन्म कुंडली की प्रबलता और श्रेष्ठ कर्म की इच्छाशक्ति पर निर्भर होता है!
* इसलिए, अच्छे समय का सदुपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें..
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में किया गया श्रम सार्थक होगा.

उपाय:- भगवती दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करें.

वृष राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.

उपाय:- मस्तक पर हल्दी का तिलक लगाएं.

मिथुन राशि:- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. बुध के मार्गी होने से पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

उपाय:- शिव परिवार की पूजा करें.

कर्क राशि:- संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. आार्थिक पक्ष मजबूत होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्तों में निकटता आएगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे.

उपाय:- भगवान कार्तिकेय की पूजा करें.

सिंह राशि:- पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. महिला राजनेता का सहयोग मिलेगा. निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

उपाय:- भगवान श्रीगणेश की पूजा कर घर से निकलें.

कन्या राशि:- बुध के मार्गी होने से आत्मबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कायोर् में रुचि लेंगे. आर्थिक और व्यावसायिक पक्ष मजबूत होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी.

उपाय:- पूजा स्थान पर पानी से भरा तांबे का कलश रखें. …

तुला राशि:- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. भागदौड़ रहेगी. पारिवारिक कायोर् में रुचि लेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी.

उपाय:- पक्षियों के लिए छत पर दाना डालें.

वृश्चिक राशि:- ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा. रिश्तों में मधुरता आएगी.

उपाय:- घर के बाहर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं.

धनु राशि:- शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी.सामाजिक कायोर् में रुचि लेंगे. मधुर संबंध बनेंगे.

उपाय:- किसी कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस में पानी डालें.

मकर राशि:- पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी, लेकिन जीवनसाथी के कारण तनाव रहेगा. वाणी पर संयम रखें.

उपाय:- हल्दी, केसर और चंदन मिलाकर लक्ष्मीजी को तिलक लगाएं.

कुम्भ राशि:- व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. रचनात्मक कार्यों में मन लगाएं.

उपाय:- भगवान श्रीगणेश की पूजा कर घर से निकलें.

मीन राशि:- पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.

उपाय:- गुरु को पीले वस्त्र भेंट करें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 शनिवार का चौघडिय़ा 
दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग 
शनिवार, 6 अगस्त 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते22
मास श्रावण
दिन काल13:23:47
तिथि नवमी - 26:12:05 तक
नक्षत्र विशाखा - 17:51:49 तक
करण बालव - 15:09:29 तक, कौलव - 26:12:05 तक
पक्ष शुक्ल
योग शुक्ल - 12:41:34 तक
सूर्योदय 05:44:54
सूर्यास्त 19:08:41
चन्द्र राशि तुला - 12:06:43 तक
चन्द्रोदय 13:37:00
चन्द्रास्त 24:25:00
ऋतु वर्षा
अग्निवास आकाश - 02:11 ए एम, अगस्त 07 तक , पाताल
दिशा शूल पूर्व
चन्द्र वास पश्चिम - 12:06 पी एम तक
उत्तर - 12:06 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन हुआ महंगा, सभी व्यवस्थाओं में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिसने भी गुरु बनाए हैं , वह उनका दर्शन एवं पूजन अवश्य करें

जया पार्वती व्रत का पूजन विधि

व्रत व पूजन के समय हनुमान जी के लाल पुष्प चढावे और लाल वस्त्र धारण करें

Leave a Reply