मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर में स्वराज माजदा वाहन के कुलचने से बाइक सवार युवकों की मौत, दो गंभीर

 जबलपुर में स्वराज माजदा वाहन के कुलचने से बाइक सवार युवकों की मौत, दो गंभीर

प्रेषित समय :16:22:04 PM / Sun, Aug 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बिजौरी चरगवां में आज उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब स्वराज माजदा वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, वहीं वाहन अनियंत्रित होकर एक घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर में घुस गया, हादसे में वाहन चालक व परिचालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

                                  पुलिस के अनुसार ग्राम बिजौरी निवासी नीलेश नामदेव व किशोरी चौधरी व्यापारी है, जो त्यौहार होने के कारण मोटर साइकल से जबलपुर खरीददारी करने के लिए घर से निकले, जब वे सोनू तिवारी के घर के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान जबलपुर की ओर से आए स्वराज माजदा वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 1422 के चालक ने टक्कर मार दी, वाहन की टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे वाहन चालक कुचलता हुआ निकल गया और अनियंत्रित होकर सोनू तिवारी के घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घुस गया, हादसे में चालक राहुल ठाकुर व परिचालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई, दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों सहित परिजनों में भी चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए, देखा तो बाइक सवार युवक खून से लथपथ हालत में पड़े है, वहीं माजदा चालक व परिचालक में वाहन में फं से है. खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चारों को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बाईक सवार नीलेश नामदेव व किशोरी चौधरी को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं चालक राहुल व परिचालक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल व स्वराज माजदा वाहन को जेसीबी की मदद से हटवाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की एक नगर निगम में होगें दो शपथ ग्रहण समारोह..!

एमपी के जबलपुर में युवक की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

एमपी के जबलपुर में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से फैली सनसनी, गले और पेट में मिले चोट के निशान

Leave a Reply