पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की एक नगर निगम में दो शपथ ग्रहण समारोह होगें, 7 अगस्त को महापौर जगतबहादुरसिंह अन्नू व कांग्रेस से जीते पार्षद शपथ लेगें, यह आयोजन वेटनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित होगा, वहीं दूसरा शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम परिसर में आयोजित होगा, जिसमें भाजपा से जीते शपथ लेगें. ऐसा दोनों पार्टी के बीच शुरु हुए टकराव से हो रहा है, जिसमें भाजपा का ऐसा मानना है कि शपथ ग्रहण समारोह में किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को नहीं बुलाया गया है, जिसके चलते दूसरे दिन शपथ लेगें. कुल मिलाकर जनता के रुपयों से अभी से होली खेलना शुरु हो गया है.
बताया जाता है कि नगर निगम चुनाव में महापौर पद पर भले ही कांग्रेस के जगतबहादुर सिंह अन्नू जीत गए हो, लेकिन पार्षद भाजपा के ज्यादा है, ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बीच वर्चस्व को लेकर अभी से जंग छिड़ गई है, शपथ ग्रहण समारोह के लिए वेटनरी कालेज का ग्राउंड पहले ही तय हो गया था, जिसमें महापौर सहित 79 पार्षदों द्वारा शपथ लेने की तैयारी की जा रही है, शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित अन्य शामिल होंगे. वही शपथ ग्रहण में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर को शपथ दिलवाएंगे. इस बीच भाजपा पार्षदों के वेटनरी ग्राउंड में शपथ न लेने की बात सामने आ गई, इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस द्वारा किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को बुलाया जाता तो भाजपा के पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी सांसदों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकालने का आव्हान किया था लेकिन कांग्रेसजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए है जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, ऐसे में जबलपुर नगरनिगम के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा से कैसे उम्मीद की जा रही है, यदि कोई संवैधानिक पद का व्यक्ति मुख्य अतिथि होता तो निश्चित ही भाजपा शामिल होती. ऐसे में अब भाजपा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 8 अगस्त को नगर निगम परिसर में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल होगें, इसकी भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हालांकि वेटनरी कालेज में महापौर के अलावा 79 पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां की गई है. इधर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में सभी दलों व निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित किया गया है, दोनों दलों को एक साथ शपथ ग्रहण करने के लिए मनाने की भी कोशिश की गई. लेकिन दोनों ही दलों ने अपनी अपनी बात सामने रख दी, जिसके चलते अलग-अलग शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से फैली सनसनी, गले और पेट में मिले चोट के निशान
जबलपुर: आरडीविवि में एबीवीपी का हंगामा, तोडफ़ोड़, की यह मांग
जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को पकड़ा, ढीमरखेड़ा में कार्रवाई
एमपी के जबलपुर में और 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त..!
जबलपुर में दम्पति ने परिचित से पहले छोटी रकम लेकर वापस कर दी, इसके बाद 70 लाख रुपए हड़प लिए..!
Leave a Reply