जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!

प्रेषित समय :15:55:36 PM / Mon, Aug 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कुण्डम तहसील की इमलई में समिति सहायक प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पन्नालाल उइके धन्नासेठ निकला, जिसने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति एकत्र कर ली. इस बात का खुलासा आज राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर ईकाई की दबिश में हुआ है. सर्च कार्यवाही में अभी और भी खुलासा होने की संभावना है.

ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम इमलई तहसील कुण्डम में सहायक प्रबंधक आदिमजाति सेवा सहकारी समिति पन्नालाल उइके ने वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से करीब 218 प्रतिशत अधिक चल-अचल संपत्ति एकत्र कर ली, इस बात की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा जांच के बाद आज पन्नालाल उईके के कुण्डम स्थित आवास व कार्यालय में एक साथ दबिश दी गई, जहां पर जांच के दौरान ग्राम जामगांव में 4000 वर्गफीट 2 मकान, ग्राम इमलई 3.55 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि, एक थ्रेसर 35 एचपी व 5 मोटर साइकलें मिली है. सर्च कार्रवाई में डीएसपी एवी सिंह, इंस्पेक्टर प्रेरणा पांडेय, मोमेन्द्र कुमार मर्सकोले, एसआई गोविंदसिंह यादव, फरजाना परवीन, इंस्पेक्टर स्वर्णजीतसिंह धामी, एसआई विशाखा तिवारी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. एसपी श्री राजपूत का कहना है कि सर्च कार्यवाही जारी है और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडम: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के निवास-कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा

एमपीईबी के एई के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

जबलपुर नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के बैंक लॉकर ने उगला 660 ग्राम सोना, 1066 चांदी के जेवर, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का असिस्टेंट इंजीनियर निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू टीम की दबिश..!, देखें वीडियो

Leave a Reply