पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य शुक्ला के बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर को खोला गया, जिसमें से 660 ग्राम सोने व 1066 ग्राम चांदी के जेवर मिले है. ईओडब्ल्यू द्वारा अभी जांच की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य शुक्ला के रतन नगर स्थित आलीशान मकान पर सर्च की कार्यवाही की गई थी, जिसमें आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है, इस दौरान टीम के अधिकारियों को बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर होने की जानकारी मिली थी, जिसपर आज अधिकारियों ने बैंक के लॉकर को खोला जिसमें 660 ग्राम सोने व 1066 ग्राम चांदी के जेवर मिले है. इसके अलावा आदित्य शुक्ला के घर पर की गई कार्रवाई में दो मकान, तीन गाडिय़ां, लाखों रुपए नगद, 15 लाख रुपए के जेवर मिले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कांग्रेसजनों ने हास्पिटल अग्निकांड में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धाजंलि
Leave a Reply