आज का दिनः रविवार, 14 अगस्त 2022, शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें!

आज का दिनः रविवार, 14 अगस्त 2022, शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें!

प्रेषित समय :20:43:46 PM / Sat, Aug 13th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

शुभ मुहूर्त को लेकर अक्सर लोग तनाव में रहते हैं और इस कारण से कई बार अच्छे काम न केवल देर से होते हैं बल्कि कई बार खराब भी हो जाते हैं. शुभ मुहूर्त किसी कार्य को प्रारंभ करने के लिए शुभ समय-समूह उपलब्ध करवाता है लेकिन इसमें भी अशुभ क्षण होते हैं. इसी तरह शेष समय-समूह में भी शुभ क्षण होते हैं. इसलिए शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें, शुभ परिणाम ही मिलेंगे. 

वैसे अभिजीत मुहूर्त ऐसा शुभ समय है जो शुभ मुहूर्त के अभाव में कार्यारंभ के लिए उत्तम मुहूर्त माना जाता है. जब शुभ कार्य, यात्रा, अक्षरारंभ, विवाह आदि संस्कारों के लिए मुहूर्तों में शुद्ध लग्न नहीं मिल रहा हो, तब सभी शुभ कार्य अभिजीत मुहूर्त में किए जा सकते हैं...यह शुभ कार्यों के लिए उत्तम है...यह मध्याह्न में अष्टम मुहूर्त होता है...अभिजीत मुहूर्त ब्रह्मा के वरदान से सर्वसिद्धिदायक है, लेकिन बुधवार और दक्षिण दिशा की यात्रा के लिए वर्जित है... इस मुहूर्त में विवाह सफल होते हैं, परिवार की सुख-समृद्धि-संतान में वृद्धि होती है. कार्य-व्यवसाय और धन संचय के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है. प्रतिदिन इस समय में व्यावसायिक कार्य जैसे आर्डर- माल लेना, भेजना, धन जमा करना- सेविंग आदि किए जा सकते हैं. ईएमआई भरना आदि भी इस समय में करने से जल्दी कार्य सम्पन्न होते हैं, ऋणमुक्ति मिलती है!

किसी भी कार्य को शुभ समय में शुरू करने का इतना ही लाभ होता है उस कार्य के दौरान कम से कम बाधाएं आती हैं और परिणाम शुभ मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन वास्तविक परिणाम तो व्यक्तिगत सद्कर्म और भाग्य पर ही निर्भर रहता है. सद्कर्म और प्रयास के बगैर शुभ मुहूर्त और भाग्य अर्थहीन हो जाते हैं जैसे प्रकाश के बगैर छाया का अस्तित्व नहीं रहता है! जब भाग्य कमजोर हो तो पवित्र प्रार्थना के साथ शुभ मुहूर्त में शुभ कर्म आरंभ करें, कामयाबी मिलेगी. 

भाग्य महज कर्म की कामयाबी का प्रतिशत तय करता है इसलिए भाग्य से जीतने के लिए अधिकाधिक शुभ कर्म करें.
अभिजीत मुहूर्त में कार्यारंभ करते समय सफलता के लिए पवित्र मन से ब्रह्मा देव से प्रार्थना करें, संभव हो तो कार्य की सफलता के पश्चात ब्रह्मा देव के दर्शन करें. देश में ब्रह्मा मंदिर बहुत कम हैं. प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिरों में अजमेर के पास पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर है तो राजस्थान में ही बांसवाड़ा के पास छींच में प्राचीन ब्रह्मा मंदिर है.

- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के प्रबल योग हैं. बिजनेस में आज आपकी मेहनत रंग लाएगी, नौकरी में सहकर्मियों के सहयोग से काम आगे बढ़ेंगे. प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा.

वृष राशि:- आज आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. बिजनेस में आपके मुनाफे तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी. नौकरी में किसी कार्य के संपन्न होने से आज सुकून मिलेगा. लवमेट के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी से रिश्तों में मधुरता से आपको सुकून मिलेगा.

मिथुन राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में आज आपको कामकाज के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. प्रेमी—प्रेमिका से मुलाकात कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर से आज आपको प्रशंसा मिलेगी.

कर्क राशि:- आज हर जगह से अच्छी खबर मिल सकती है. आार्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस में आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. नौकरी में सभी दायित्व की पूर्ति होगी. लाइफ पार्टनर या लवमेट से रिश्तों में निकटता आएगी.

सिंह राशि:- आर्थिक रूप से आज आप अच्छा महसूस करेंगे. बिजनेस में पुराना रुका काम झट से निपट जाएगा. नौकरी में काम के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लवमेट का सहयोग मिलेगा. लाइफ पार्टनर से संबंध प्रगाढ़ होंगे.

कन्या राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. नौकरी को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से आपका लगाव बढ़ सकता है.

तुला राशि:- आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस में लाभ में वृद्धि होगी. नौकरी में काम के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के कार्यों में रुचि लेंगे. लवमेट के साथ घूमने का मौका मिल सकता है.

वृश्चिक राशि:- कार्य क्षेत्र में आ रही बाधा आज दूर हो सकती है. आज बिजनेस में आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. नौकरी में मेहनत के कारण सम्मान में वृद्धि होगी. लाइफ पार्टनर या लवमेट से रिश्तों में मधुरता आएगी.

धनु राशि:- आर्थिक रूप से आज आप मजबूत रहेंगे. बिजनेस में आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. लवमेट से संबंध मधुर बनेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे.

मकर राशि:- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आज नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. बिजनेस में आपका दिन लाभदायक रहने वाला है. लवमेट से लगाव में वृद्धि होगी, लेकिन जीवनसाथी से तनाव रह सकता है.

कुम्भ राशि:- आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी में दिन खुशनुमा रहने वाला है. व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी पर निवेश के प्रति सचेत रहें. जीवनसाथी से रिश्तों में मधुरता आएगी. लवमेट के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.

मीन राशि:- बिजनेस को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में किसी कार्य के संपन्न होने से आपका मान बढ़ सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. लवमेट से लगाव में वृद्धि होगी. पार्टनर के कार्यों में आज ज्यादा रुचि लेंगे.
 *आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 
 - रविवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                            पहला- शुभ
दूसरा- चर                             दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                          तीसरा- चर
चौथा- अमृत                          चौथा- रोग
पांचवां- काल                        पांचवां- काल
छठा- शुभ                              छठा- लाभ
सातवां- रोग                         सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                        आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग  
रविवार, 14 अगस्त 2022
कजरी तीज
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते30
मास भाद्रपद
दिन काल13:12:31
तिथि तृतीया - 22:37:32 तक
नक्षत्रपूर्वाभाद्रपद - 21:56:23 तक
करण वणिज - 11:41:24 तक, विष्टि - 22:37:32 तक
पक्ष कृष्ण
योग सुकर्मा - 25:37:08 तक
सूर्योदय 05:49:21
सूर्यास्त 19:01:53
चन्द्र राशि कुम्भ - 16:15:45 तक
चन्द्रोदय 20:55:00
चन्द्रास्त 07:59:00
ऋतु वर्षा
अभिजित मुहूर्त 11:49 ए एम से 12:41 पी एम
अग्निवास पृथ्वी - 10:35 पी एम तक , आकाश
दिशा शूल पश्चिम
नक्षत्र शूल दक्षिण - 09:56 पी एम तक
चन्द्र वास पश्चिम - 04:15 पी एम तक
उत्तर - 04:15 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास उत्तर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति रखते हैं अशून्य शयन व्रत, जानिए पूजन विधि एवं कथा

सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन हुआ महंगा, सभी व्यवस्थाओं में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिसने भी गुरु बनाए हैं , वह उनका दर्शन एवं पूजन अवश्य करें

जया पार्वती व्रत का पूजन विधि

Leave a Reply