पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खाई मोहल्ला हनुमानताल में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक जर्जर मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में वृद्धा आ गई. दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और मलवे के नीचे दबी महिला को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार खाई मोहल्ला हनुमानताल स्थित जर्जर मकान में वृद्धा शरीफ अनवी अपने पति के साथ निवासरत रही, लगातार हो रही बारिश से बच्चे मकान की दीवारों में पानी भर गया, जिससे दीवारे कमजोर हो गई. बारिश के चलते मकान की एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में वृद्धा आ गई, दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि दीवार गिरी हुई है, तत्काल सभी ने मिलकर मलबे को हटाते हुए वृद्धा को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई, हादसे की खबर मिलते ही सीएसपी अखिलेश गौर व हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी स्टाफ सहित पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसे कई मकान जर्जर है, इसके बाद भी लोग उन मकानों में निवासरत है, जिससे इस तरह के गंभीर होने की आशंका बनी है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसमें लोग परिवारों के साथ निवासरत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 1.06 क्यूसेक पानी
एमपी के जबलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर पंजाबी महासंघ ने किया 75 यूनिट रक्तदान
Leave a Reply