पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सुपर मार्केट के सामने पायल वाला गोल्ड शो-रुम के ताले कटर से काटकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पायल वाला गोल्ड शो रुम में चोरी होने की खबर से व्यापारियों में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर रवाना कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सराफा बाजार निवासी सुनील कुमार जैन की सुपर मार्केट लार्डगंज रोड पर पायल वाला गोल्ड शो-रुम ज्वेलरी शॉप है, हर दिन सुबह दस बजे के लगभग दीदी ममता जैन शो-रुम खोलती है, रात दस बजे शो-रुम बंद होता है, बीती रात भी शो-रुम बंद कराकर बहन ममता जैन व अन्य कर्मचारी अपने अपने घर चले गए. आज सुबह 7.30 बजे के लगभग ममता जैन अपने स्वर्णिम पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां से उन्होने ज्वेलरी शो-रुम के चैनल गेट के ताले कटे हुए देखे तो घबरा गई, उन्होने अपने बेटे स्वर्णिम व भाई सुनील को शो-रुम में चोरी होने की जानकारी दी, जिसपर स्वर्णिम व सुनील जैन पहुंच गए, कुछ देर बाद लार्डगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पायल वाला गोल्ड शो-रुम में चोरी होने की खबर सराफा बाजार में भी आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया, चोरों ने शो-रुम से लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर, बिक्री के रुपयों पर हाथ साफ कर दिया, घटना की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की विभिन्न टीमों को रवाना कर दिया है, इधर शो-रुम संचालक सुनील जैन का कहना है कि यहां से सोने, चांदी का माल कितना गया है यह तो स्टाक चेक करने के बाद ही पता चल सकेगा, वहीं पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि चोरी इतने शातिर रहे कि उन्होने अंदर प्रविष्ठ होते ही सीसीटीवी को बंद कर दिया, यहां तक कि भागते वक्त डीवीआर अपने साथ ले गए, अब पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जेसीबी का टायर फटने से चालक की मौत, चका फिट करते समय हादसा
एमपी के जबलपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत
जबलपुर में झमाझम बारिश के बीच प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण
जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 1.06 क्यूसेक पानी
Leave a Reply