देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रेषित समय :11:02:43 AM / Fri, Aug 19th, 2022

दिल्ली. देश के अनेक राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उसके पड़ोस के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र स्थित है, जिसके 19 अगस्त की सुबह तक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके कारण अगले 3 दिनों के दौरान पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

वहीं अगले पांच दिनों के दौरान देश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर 19 अगस्त से सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थानांतरित होने की उम्मीद है और अगले दो से तीन दिनों के दौरान ऐसा ही रहने की संभावना है. जबकि इसी अवधि के दौरान मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर सामान्य या अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है कि 19 से 20 अगस्त के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में गरज-चमक के साथ मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 से 21 अगस्त के दौरान विदर्भ, 19 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश और 20 से 22 अगस्त के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 अगस्त को विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में, 21 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इस बीच, 19 अगस्त को उत्तरी ओडिशा में, 20 अगस्त को उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 22 अगस्त के बीच पश्चिम राजस्थान और गुजरात में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है. वहीं, 20 से 22 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा में, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 21 से 22 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने 21 और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर कलेक्टर बारिश में भीगते बच्चों के पास बिना छतरी पहुंचे, कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, नही माने बच्चे..!

अफगानिस्तान : भारी बारिश से अचानक आई भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही, 31 की मौत, 100 से ज्यादा लापता

छत्तीसगढ़: भारी बारिश से कांकेर में बड़ा हादसा, घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

एमपी : जबलपुर, सागर सहित 24 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी चेतावनी

खरीफ सत्र में चावल और दाल की बुवाई का क्षेत्रफल घटा, कम बारिश का असर, बढ़ सकती है कीमतें

Leave a Reply