नजरिया. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाएं जिस तरह से एकतरफा कार्यवाही कर रही हैं और केवल विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही हैं, उसने ऐसे छापों की विश्वसनीयता पर ही सवालिया निशान लगा दिया है?
बड़ा सवाल यह है कि- क्या बीजेपी में भ्रष्टाचार नहीं है? फिर.... कार्यवाही केवल गैर-भाजपाइयों के खिलाफ ही क्यों?
यही नहीं, जो विपक्ष से बीजेपी में आ जाता है, वह भ्रष्टाचार मुक्त कैसे हो जाता है?
खबर है कि.... दिल्ली की शराब-नीति में भ्रष्टाचार के केंद्र के आरोपों के मद्देनजर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा, रेड 14 घंटों तक चली, सुबह 8 बजे छापेमारी शुरू हुई थी, जो रात के 9 बजे खत्म हुई, जिसके बाद सीबीआई की टीम सिसोदिया के घर से निकल गई!
खबरों की मानेें तो एजेंसी के अधिकारियों ने नई आबकारी नीति से संबंधित गोपनीय आधिकारिक फाइलें जब्त की हैं.
भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की आवश्यक मंजूरी उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से मिलने के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित घर और सात राज्यों में करीब बीस और जगहों पर भी तलाशी ली. . एलजी की स्वीकृति मिलने के बाद आबकारी नीति में अनियमितता के मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें मनीष सिसोदिया को पहला आरोपी बनाया गया है, जबकि 14 अन्य आरोपी हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो सीबीआई नवंबर में शुरू की गई दिल्ली आबकारी नीति की जांच कर रही है, जिसके तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को दिए गए थे.
इतना ही नहीं, प्रवर्तन निदेशालय सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और उसे लागू किए जाने के संबंध में मनी लांड्रिंग के तहत भी जांच शुरू कर सकता है, यदि कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं?
Manish Sisodia @msisodia
हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता!
https://twitter.com/i/status/1560660922087026690
साहेब! क्या गुजरात के चुनाव डरा रहे हैं, जो ईडी, सीबीआई को इतना भगा रहे हैं?
https://palpalindia.com/2022/08/19/gujrat-elections-modi-team-ED-CBI-proceedings-sonia-gandhi-rahul-gandhi-opposition-leaders-news-in-hindi.html
अभिमनोजः उद्धव ठाकरे बोले..... बताओ, बेघर कहां फहराएं तिरंगा?
अभिमनोजः नीतीश कुमार को सतर्क रहने की, तो तेजस्वी यादव को सियासी धैर्य की जरूरत है?
अभिमनोजः हमर तिरंगा अभियान! सीएम भूपेश बघेल का हर बार कुछ अलग अंदाज होता है?
अभिमनोजः यही फर्क है.... सीएम योगी और पीएम मोदी में?
अभिमनोजः बीजेपी सांसद का बीजेपी सरकार से सवाल- सरकारी खजाने पर पहला हक किसका है?
Leave a Reply