शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद

शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद

प्रेषित समय :16:43:21 PM / Wed, Aug 24th, 2022

नई दिल्ली. बुधवार 24 अगस्त को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन अंत में शेयर मार्केट हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 54.13 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,085.43 पर जबकि निफ्टी अंकों 27.45 अकों (0.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,604 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में शेयर बाजार में बुल और बियर के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला.

मार्केट ओपनिंग की बात करें तो सेंसेक्स ने 115 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की थी. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 22 अंकों की गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि, कारोबार बढऩे के साथ तेजडिय़ों ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

आज किन सेक्टर्स ने दिखाई ताकत

आज के कारोबार में निफ्टी पर रियल्टी व प्राइवेट बैंक के शेयरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स आज करीब 1.59 फीसदी उछला है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 1.81 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा ऑटो, मेटल व ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

टॉप गेनर और लूजर

बुधवार के कारोबार में निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल (3.17 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.89 फीसदी), ओएनजीसी (1.68 फीसदी), आईसीआईसी (1.06 फीसदी) व एनटीपीसी (1.04 फीसदी) टॉप गेनर रहे. वहीं. बीपीसीएल (-1.24 फीसदी), टाटा स्टील (-1.21 फीसदी), डीवीज लैब (-1.03 फीसदी), टीसीएस (-0.93 फीसदी) व टाइटन (-0.90 फीसदी) टॉप लूजर रहे हैं.

कल भी बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

मगंलवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 257.43 अंकों (0.44 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,031.30 पर जबकि निफ्टी 86.80 अंकों (0.50) की बढ़त के साथ 17,577.50 पर बंद हुआ था. बता दें कि शेयर बाजार इस हफ्ते आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय शेयर मार्केट में बुलिश विदेशी निवेशक, तीन सप्ताह में ही 44481 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17950 के पार बंद हुआ निफ्टी

दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला

शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद हरें निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया शानदार रिटर्न

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 21 अंक बढ़कर 58,136 पर हुआ बंद, निफ्टी में हल्का उछाल

Leave a Reply