दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला

दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला

प्रेषित समय :17:44:58 PM / Wed, Aug 10th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज बहुत तेज उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. सेंसेक्स 35.78 अंकों (0.06 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,817 पर और निफ्टी 9.65 अंक (0.06 फीसदी) बढ़कर 17,534 पर बंद हुआ. आज बाजार की शुरुआत बेहद हल्की तेजी के साथ ही हुई थी. इस हफ्ते के पहले सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

बुधवार को कारोबार की शुरुआत के समय सेंसेक्स 10.92 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 58863.99 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के 17533 के स्तर पर था. इसके बाद बाजार में गिरावट शुरू हो गई और आधे घंटे में सेसेंक्स करीब 40 अंक नीचे आ गया.

टॉप गेनर और लूजर

आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं, हिंडाल्को, कोल इंडिया, यूपीएल, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल निफ्टी पर टॉप गेनर रहे.

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,853.07 पर बंद हुआ था. 127.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

सतर्क दिखे निवेशक

जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि आज निवेशक काफी संभले हुए दिखे. वे यूएस के महंगाई आंकड़े को लेकर सतर्क थे जिससे फेडरल रिजर्व की अगली नीति तय होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी में खुदरा मुद्रास्फीति के जुलाई में ऊंचे रहने के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो फेडरल रिजर्व अपनी नीतियों को आगे और भी ठोस करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 21 अंक बढ़कर 58,136 पर हुआ बंद, निफ्टी में हल्का उछाल

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 15 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट 6 दिनों की तेजी के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 306 अंक गिरा, 16,600 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स 56 हजार के पार, 10 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के बढ़े

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन भी जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 620 अंक चढ़ा, निफ्टी 180 अंक उछला

Leave a Reply