एमपी के सिवनी में आया भूकम्प, मकान हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग..!

एमपी के सिवनी में आया भूकम्प, मकान हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग..!

प्रेषित समय :20:37:36 PM / Thu, Aug 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित सिवनी जिले में आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए. हालांकि तीव्रता अधिक न होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन लोग दशहत के चलते घरों से बाहर निकल आए. दहशतजदा लोगों का कहना था कि ऐसा लगा कि मकान हिला और कुछ गिरने की आवाज आई है.

बताया गया है कि भूकम्प के झटके सिवनी के कबीर वार्ड, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड, राजपूत कालोनी, अभिषेक कालोनी के लोगों ने महसूस किए हैं. यहां के रहवासियों का कहना था कि अचानक मकान हिलने लगा, कुछ गिरने की आवाज आई. जिससे परिवार के लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए. गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पहले ही तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भी लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए थे,  उनमें इतनी दहशत रही कि घरों के अंदर जाने से भी घबरा रहे थे. भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि भूकम्प के केन्द्र की गहराई ज्यादा नहीं होने के कारण झटके महसूस किए गए होगें. यदि ज्यादा गहराई में हलचल होती तो झटकों का पता नहीं चलता.  ऐसा भी कहा जा रहा है कि 24 घंटे में दोबारा भूकम्प के झटके महसूस किए जा सकते है, अगर बारिश होती है तो फिर से भूकम्प आने की संभावना रहेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित

भूकम्प के तेज झटकों से कांपा बलूचिस्तान, 80 से ज्यादा घर ढहे, 200 परिवार बेघर

भूकम्प से कांपा, पिथौरागढ़ के कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता

भूकम्प से कांपा, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7

Leave a Reply