सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

प्रेषित समय :13:09:55 PM / Fri, Aug 26th, 2022

दिल्ली. सोना-चांदी में एक बार फिर से तेजी का रुख दिखाई दे रहा है. आज शुक्रवार को कारोबार की शुरूआत में सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 270 रुपये से ज्यादा की बढ़त रही. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 51,820 रुपए पर पहुंच गयी है. वहीं चांदी की कीमत 400 रुपये बढ़ कर 55,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

वहीं 22 कैरेट का दस ग्राम सोना 250 रुपए तेजी के साथ 47,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर नजर आ रहा है. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,820 रुपए प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट का भाव 47,500 प्रति ग्राम चल रहा है.

एमसीएक्स पर आज सोने का रेट 1755 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. पिछले दो-तीन दिन से सोने के भाव में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हाजिर सोना 1,749 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 19.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. अब ये रेट 1755 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी

दुबई से 65 लाख रुपए के सोने पर बैठकर आया राजस्थान का स्मगलर, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

सोने की कीमत में तेज उछाल, चांदी फिर 57 हजार के पार

Leave a Reply