दुबई से 65 लाख रुपए के सोने पर बैठकर आया राजस्थान का स्मगलर, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

दुबई से 65 लाख रुपए के सोने पर बैठकर आया राजस्थान का स्मगलर, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

प्रेषित समय :19:47:31 PM / Mon, Jul 11th, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित विमानतल पर 65 लाख रुपए के सोने के बिस्किट लेकर आए राजस्थान के स्मगलर को कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया. सोने के बिस्किट स्मगलर ने सीट के नीचे छिपाकर रखे थे.

बताया गया है कि झुंझनू राजस्थान निवासी दीपचंद  एक किलो 233 ग्राम सोने के बिस्किट लेकर दुबई से इंदौर विमानतल पर पहुंचा, दीपचंद सहित अन्य यात्रियों की जांच की तो कुछ नहीं मिला, इसके बाद इंटेलीजेंस  की सूचना पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब विमान की जांच की तो दीपचंद की सीट के नीचे 65 किलो सोना मिला, सोना मिलते ही कस्टम विभाग की टीम ने दीपचंद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. स्मगलर दीपचंद जिस विमान से दुबई से इंदौर आया था, इस विमान को इंदौर से उड़ान भरकर दिल्ली जाना था, जिसके चलते दीपचंद ने इसी विमान से दिल्ली के लिए वहीं सीट नम्बर को बुक कराया था जिसमें बैठकर वह दुबई से इंदौर पहुंचा था, जिसके चलते कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हो गया था कि यात्री दीपचंद ने दिल्ली जाने के लिए ही वहीं नम्बर की सीट क्यों बुक कराई है, दूसरी ओर इंटेलीजेंस से भी सोना लेकर आने की खबर रही, इन दोनों बातों के चलते अधिकारियों ने सीट की जांच की तो उसके नीचे सोने के बिस्किट मिल गए, तत्काल ही स्मगलर दीपचंद को हिरासत में लेकर मामले को डीआरआई को सौंप दिया गया है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी नगरीय निकाय चुनाव: इंदौर में ईवीएम हुई खराब, भोपाल में बदल गए मतदान केंद्र, जबलपुर में दिखा उत्साह

मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ के चुनाव सम्पन्न: अध्यक्ष बने इंदौर डीजे सुबोध कुमार जैन

एमपी में सक्रिय हुआ मानसून, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित इन जिलों में आईएमडी ने किया यलो अलर्ट जारी

एमपी के इंदौर में भी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा, इन दोनों नेताओं के समर्थकों को मिला टिकट

एमपी के इंदौर में अग्निपथ का विरोध, ट्रेन को किया आग के हवाले, एबी रोड पर जाम, पुलिस ने चलाई लाठियां

Leave a Reply