शिमला. हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की तर्ज पर प्रदेश की जनता को 10 गारंटी देने की घोषणा की है. शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हिमाचल कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल की मौजूदगी में हिमाचल की जनता को 10 गारंटियां देने का ऐलान किया. शिमला के राजीव भवन में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, धनी राम शांडिल, संजय दत्त पीसी में मौजूद रहे. कांग्रेस ने अपने गारंटी पत्र में लिखा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा दिया जाएगा और कांग्रेस सरकार कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल करेगी.
इसके अलावा प्रदेश की प्रत्येक महिला को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी कांग्रेस ने ऐलान किया. इसके अलावा, पांच लाख युवाओं को रोजगार, बागवान अपनी फसल और फलों की कीमत खुद तय करेंगे, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड, मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में इलाज, हर विधानसभा क्षेत्र में 4-4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, 2 रुपये गोबर खरीद और गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध की खरीद सरकार करेगी.
इस दौरान कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी वादे पूरे किए गए हैं. हिमाचल में भी पूरे किए जाएंगे. भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द चाजज़्शीट आएगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह बोलीं-लोगों की तकलीफ और समस्याओं के आधार पर ये गारंटी दे रहे हैं. ये हमारे मेनिफेस्टो का हिस्सा है. कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशन की गारंटी, महिलाओं, किसानों-बागवानों, बेरोजगारी, महंगाई पर राहत दी जाएगी.
वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि 10 गारंटी लागू करेंगे और हम जुमलेबाजी नहीं करते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी वादों को लागू किया है. हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लेकिन भाजपा ने पैसा छीना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल में तीन दशक के सत्ता परिवर्तन का सिलसिला तोड़ने की कवायद में भाजपा
हिमाचल में भारी बारिश से जबर्दस्त तबाही, 5 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत, 5 अब भी लापता
हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, कांगड़ा में बहा रेलवे का पुल
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को लगा झटका: दो विधायक भाजपा में हुए शामिल
Leave a Reply