भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी संतोष कुमार शर्मा के सेक्टर 2 भिलाई स्थित निवास सहित मेट्रिकुंज तालपुरी के साथ पांच स्थानों पर आज सुबह-सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. सीबीआई की 5 सदस्यीय टीम संतोष शर्मा के मकान में दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से संबंधित मामले में सीबीआई की दबिश हुई है. टीम दस्तावेज समेत कम्यूटर की जांच कर रही है. सीबीआई ने कार्यवाही को गोपनीय रखा है. अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. सूत्रों के अनुसार संतोष कुमार शर्मा ने करीब 10 करोड़ रुपये का निवेश किए हैं, इसी आधार पर सीबीआई ने भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक प्रोजेक्ट शर्मा के घर छापेमारी की है.
बताया जा रहा है कि संतोष कुमार शर्मा ने एचसीएल के सीएमडी रहते समय तीन साल पहले मलाजखंड में 200 करोड़ की लागत से सोना निकालने का प्लांट लगाया जा रहा था. उस कंपनी को 10 करोड़ रुपए का इनके द्वारा भुगतान कर दिया गया, जिसके बाद काम अधूरा छोड़कर कंपनी भाग गई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले में इंक्वायरी शुरू की गई थी. सीबीआई को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा मिला था. संतोष कुमार शर्मा वर्तमान में कर्नाटक की एक निजी कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में डीजीएम पद पर पदस्थ हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: भारी बारिश से कांकेर में बड़ा हादसा, घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में अगले दो दिनों में भारी वर्षा का एलर्ट, रेलवे भी सतर्क
छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुत्ते की निकाली अंतिम यात्रा, मुंडन के बाद कराया मृत्यु भोज
छत्तीसगढ़: बीजेपी में बड़ा बदलाव, सांसद अरुण साव नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, विष्णुदेव साय की छुट्टी
रात 11 बजे खुला छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट, ग्रामीणों की याचिका पर हुई सुनवाई, मिली राहत
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को मिले दो नए जज, राष्ट्रपति भवन से जारी हुई अधिसूचना
Leave a Reply