एमपी का इंदौर अब 24 घंटे खुला रहेगा, रात में भी चलेगी सिटी बसें..!

एमपी का इंदौर अब 24 घंटे खुला रहेगा, रात में भी चलेगी सिटी बसें..!

प्रेषित समय :18:54:14 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अब 24 घंटे खुलेगा, सबसे पहले एबी रोड स्थित मार्केट को खुला रखने पर विचार विमर्श किया गया है. इसके बाद सभी शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टारेंट, फूड जोन, कोचिंग इसी इलाके में है. इसका सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनी से जुड़े लोगों व स्टूडेंट्स के साथ घूमने के शौकीन लोगों को होगा. इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी साफ कर दिया है कि एबी रोड पर जो शराब की दुकानें, शराब परोसने वाले बार, पब्स है, वे पहले की तरह समय पर ही बंद होगें, उन्हे कोई छूट नहीं दी जाएगी.

इस संबंध में जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विजय नगर से राजीव गांधी चौराहा तक सभी एक्टिविटी रातभर चालू रहेगी. इसे भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा. आने वाले सात दिनों में इस निर्णय को लेकर भी आदेश जारी किए जा सकते है. राजबाड़ा, सराफा को लेकर कहा कि अगले चरण में इस मामले पर भी विचार किया जाएगा. इस पूरी प्रकिया को फेसवाइज लागू किया जाएगा. आज आईसीटीएसएल कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम के अधिकारी, पुलिस कमिश्रर, महापौर, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, इंदौर कलेक्टर उपस्थित रहे. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जल्द ही इंदौर को एक और नहीं सौगात दी जाएगी, जिसके चलते इंदौर के सभी मॉल, प्रमुख बाजार, बीआरटीएस लेन पर बने बाजार भी रातभर खोले जाएगें. बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश के अन्य मेट्रो शहर जिस तरह 24 घंटे खुले रहते है, उससे नए रोजगार व स्टार्टअप को बढ़ावा मिलता है. पहले चरण में भवर कुआं क्षेत्र जहां पर अधिकतर हॉस्टल हैं. एबी रोड के वे इलाके जहां छात्रों व देर रात लौटने वाले नौकरीपेशा लोगों को बाजार खुले रखने से सुविधा मिलेगी. 24 घंटे के दौरान सिटीबस, शॉपिंग मॉल में खरीददारी, हॉस्टल, स्टूडेंट्स का आना-जाना, होटल, रेस्टारेंट व पब आदि खुले रहेगें. वहीं शराब से जुड़े सभी संस्थान निर्धारित समय पर ही बंद होगें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में कंपनी से निकाले गए सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, हड़कम्प

नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला

दिल्ली-इंदौर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा फायदा

एमपी में भोपाल, इंदौर सहित 15 पर्यटन, धार्मिक स्थानों पर बनेंगे रोप-वे, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च

इंदौर के महू में हुए बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत, 15 लोग घायल

Leave a Reply