नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला

नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला

प्रेषित समय :21:19:23 PM / Tue, Aug 23rd, 2022

गुना. गुना में पार्वती नदी और ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी के पुल पर पानी आ जाने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रैक के खराब हो जाने से इंदौर-कोटा रेल रूट बंद कर दिया गया है. कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है तो कई को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं.

कोटा से इंदौर के लिए निकली कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रुठियाई में ही रोक दिया गया है. उसे वापस कोटा भेजा जा रहा है. इंदौर जाने वाले यात्री अब वापस कोटा जाने के इंतजार में रुठियाई स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं.

ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी का पानी भी आया रेलवे ट्रैक पर

ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी का जलस्तर बढऩे से रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है. इस कारण उस तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल या डयइवर्ट किया गया है. बीना से नागदा तक चलने वाली बीना-नागदा ट्रैन को कैंसिल कर गुना तक कर दिया गया है. यह ट्रैन बीना से गुना तक ही चलेगी. वहीं साबरमती एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है. उसे बीना, भोपाल से भेजा गया है. कोटा से इंदौर जाने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी को रुठियाई तक सीमित कर दिया गया है. वहीं शाम तक दूसरी ट्रेनों के बारे में भी आर्डर आ सकता है.

ये ट्रेनें की गईं डायवर्ट

बांद्रा-झांसी
इंदौर-अमृतसर
भिंड-इंदौर
अहमदाबाद-वाराणसी
वाराणसी-अहमदाबाद
(ये ट्रैन बीना, भोपाल होते हुए निकलेंगी.)
ग्वालियर-रतलाम
सूरत-वाराणसी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संकल्प रेल संस्थान चुनाव में डब्ल्यूसीआरईयू पैनल को मिल रहा भारी समर्थन

रेल अफसरों की पदोन्नति अब निचले कर्मचारियों के भरोसे, अधिकारियों की एपीएआर पर कर्मचारी करेंगे टिप्पणी

ट्रेन कितनी भी लेट हो, आपके पिताजी का क्या जा रहा, यात्री को मिला जवाब, 3 रेलकर्मी सस्पेंड

पंजाब में अवैध खनन से रेल पुलों को गंभीर खतरा, रेलवे ने चेताया, कहा- हो जाएगी सेवा ठप

हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, कांगड़ा में बहा रेलवे का पुल

Leave a Reply