जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक रीवा-मुंबई यात्री गाड़ी की अवधि को रेल प्रशासन ने विस्तारित कर दिया है. रीवा से प्रत्येक गुरुवार को शाम 16.00 बजे चलकर सतना, कटनी, होकर जबलपुर में शाम 19.40 आने वाली उक्त ट्रेन की अवधि अब एक माह बढ़कर 27 अक्टूबर तक कर दी गयी है.
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि रीवा से प्रारंभ होकर जबलपुर से जाने वाली मंडल की यह ट्रेन को रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में 29 सितम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं इसकी उपयोगिता को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए इसके परिचालन की अवधि को एक माह के लिए विस्तारित कर दिया है.
इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन न. 02188 की अवधि को भी 28 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है. वापसी में यह ट्रेन मुंबई (सी.एस.एम.टी.) से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13.30 बजे चलकर दादर, कल्याण,भुसावल, इटारसी मार्ग से होकर जबलपुर सुबह 05.10 बजे आकर कटनी, सतना होकर रीवा स्टेशन प्रात: 08.55 बजे पहुंचेगी. उक्त ट्रेन की अवधि में विस्तार होने से आगामी माह में त्योहारों के समय में यात्रियों को आवागमन में विशेष लाभ मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जयपुर रेलवे बैंक द्वारा ऋणों में लिये जाने वाले ब्याज दरों में कटौती
रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी, छग में पति पत्नी गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर 15 दिन तक टिकट चैक करते रहे 11 फर्जी टीटीई, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा
पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी-बीना रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त
Leave a Reply