नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ओर से हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा जिसकी वजह से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर कोलकाता-मदार एक्सप्रेस ट्रेन और सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने की वजह से निम्न रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है-
प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 12.09.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 15.09.22 रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 13.09.22 से 15.09.22 तक रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.09.22 से 16.09.22 तक रद्द रहेगी.
रेलवे ने बहाल की स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती, 2 सालों से बंद थी नियुक्तियां
जयपुर रेलवे बैंक द्वारा ऋणों में लिये जाने वाले ब्याज दरों में कटौती
रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी, छग में पति पत्नी गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर 15 दिन तक टिकट चैक करते रहे 11 फर्जी टीटीई, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा
Leave a Reply