एमपीपीएससी क्लियर न पाई तो बन गई फर्जी एसडीएम, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा..!

एमपीपीएससी क्लियर न पाई तो बन गई फर्जी एसडीएम, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा..!

प्रेषित समय :18:47:53 PM / Thu, Sep 8th, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में व्यापारी से जबरन वसूली करने वाली महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है. जिसके पास राज्यपाल मंगूभाई पटेल का हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र भी मिला है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि एमपीपीएससी की परीक्षा क्लियर नही कर पाई तो वह फर्जी एसडीएम बनकर व्यापारियों के साथ ठगी करती रही.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीलम पाराशर उम्र 40 वर्ष लम्बे स्वयं देपालपुर क्षेत्र का एसडीएम बताती रही. यहां तक कि कई व्यापारियों को धमकी देते हुए रुपया भी वसूला है. गौतमपुरा का एक व्यापारी भी फर्जी एसडीएम का शिकार हुआ. उसने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि महिला खरीददारी करने आई थी. जिनसे सामान का बिल भुगतान करने के लिए कहा तो वे भड़क गई. उन्होने स्वयं को एसडीएम बताते हुए जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली. जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया. महिला ने महिला बाल विकास व लोक निर्माण विभाग जैसे विभागों में भी नियुक्ति के नाम पर लोगों को धमकी देते हुए ठगा है. उसके पास राज्यपाल मंगू भाई के हस्ताक्षर वाला एक नियुक्ति पत्र भी मिला है, इसमें स्वयं के स्थानान्तरण की बात कही गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की माने तो फर्जी एसडीएम महिला ने एमपीपीएससी के तहत राज्य प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए तैयारी भी की थी. लेकिन वह पीएससी क्लियर नही कर पाई है. वह कई अधिकारियों से मिली है इसके बाद उसने अपना लहजा व काम करने का तरीका भी वैसा ही कर लिया था. उसके बात करने का तरीका, रहन-सहन भी अधिकारियों जैसा ही है. कोई भी व्यक्ति पहली बार मिलता तो वह अधिकारी ही समझता रहा, इस बात का फायदा उठाते हुए उसने ठगी करना शुरु कर दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर के मानपुर थाने में हिरासत में हुई लूट के आरोपित की मौत, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एमपी के इंदौर में कंपनी से निकाले गए सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, हड़कम्प

नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला

दिल्ली-इंदौर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा फायदा

एमपी में भोपाल, इंदौर सहित 15 पर्यटन, धार्मिक स्थानों पर बनेंगे रोप-वे, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च

Leave a Reply