सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

प्रेषित समय :21:33:20 PM / Thu, Sep 8th, 2022

दिल्ली. आज गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 251 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी भी 862 रुपये की मजबूती के साथ 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इससे पहले चांदी का पिछला बंद भाव 54,072 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि, चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है.

फ्यूचर ट्रेड में सोने की कीमतें गुरुवार को 40 रुपये बढ़कर 50,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 40 रुपये या 0.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने का भाव गिरकर एक महीने के निचले स्‍तर पर, चांदी में भी नरमी

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

सोने की कीमत में आया उछाल, चांदी के भी बढ़े भाव

Leave a Reply