रेलवे का निर्णय: गेटमैन के केबिन में ही होगा अटैच टॉयलेट, यह बदलाव भी होगा

रेलवे का निर्णय: गेटमैन के केबिन में ही होगा अटैच टॉयलेट, यह बदलाव भी होगा

प्रेषित समय :19:51:04 PM / Fri, Sep 9th, 2022

नई दिल्ली. रेलवे ने अब अपने कर्मचारियों की सुविधाओं में सुधार करने के लिए बड़ा फैसला किया है. उत्तर पूर्व रेलवे अब गेटमैन के लिए लेवल क्रॉसिंग पर ही शौचालय बनाने जा रहा है. उत्तर पूर्व रेलवे के जारी आधिकारिक बयान के अनुसार रेल प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने जा रही है. योजना के अनुसार अब सभी 1505 लेवल क्रॉसिंगों पर टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

रेलवे के इस निर्णय के बाद ट्रेनों के आवागमन पर भी असर नहीं पड़ेगा. कई बार शौचालय न होने की वजह से गेटमैन को लेवल क्रॉसिंग से हटना पड़ता था, इससे कई बार रेल यातायात में भी बाधा आती थी.

केबिन में ही बनेगा टॉयलेट

अब उत्तर पूर्व रेलवे के तीनों मंडलों में लेवल कॉसिंगों पर स्थित गेटमैन के केबिन में ही टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा. रेलवे के अनुसार ऐसा करने से ट्रेनों के टाइम टेबल में भी सुधार होगा. उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर, लखनऊ और वाराणसी मंडल के सभी 1505 रेलवे क्रॉसिंगों पर 920 टॉयलेटों का निर्माण हो चुका है और बाकियों का काम अभी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने 16 सितम्बर तक कैंसिल की कोलकाता, सियालदाह एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें

रेलवे का निर्णय: 20 दिन इस स्टेशन में भी ठहरेगी हीराकुंड एक्सप्रेस, यह है कारण

रेलवे ने बहाल की स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती, 2 सालों से बंद थी नियुक्तियां

जयपुर रेलवे बैंक द्वारा ऋणों में लिये जाने वाले ब्याज दरों में कटौती

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 वेंडर्स गिरफ्तार, आलूबंडा, समोसा, आमलेट जब्त, किये नष्ट

Leave a Reply