सोने के भाव में आयी नरमी, चांदी के दाम हुए तेज

सोने के भाव में आयी नरमी, चांदी के दाम हुए तेज

प्रेषित समय :12:14:45 PM / Mon, Sep 12th, 2022

दिल्ली. देश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि चांदी के दाम में तेजी दिखाई दे रही है. आज सोमवार को एमसीएक्स पर सोना लाल निशान पर खुला. बाजार खुलने के बाद 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 125 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 50,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. वहीं चांदी का दाम मामूली बढ़त के साथ 55085 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

वहीं आईबीजीए की वेबसाइट के अनुसार पिछले बिजनेस वीक की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 50,770 रुपये था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 53,363 रुपये से बढ़कर 54,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. लेकिन अब इस हफ्ते की शुरुआत सोने में गिरावट के साथ हुई है.

कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह में सोना और चांदी पॉजिटिव ट्रेड कर सकते हैं. सोने को 50100 रुपये पर सपोर्ट और 50900 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है. चांदी को 54500 रुपये पर सपोर्ट और 56500 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज 256 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

सोने के दाम में आयी तेजी, चांदी के भी बढ़े भाव

सोने की कीमत में आयी गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने का भाव गिरकर एक महीने के निचले स्‍तर पर, चांदी में भी नरमी

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

Leave a Reply