पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुए यूरिया घोटाला मामले में लार्डगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होने प्रदायक को आदेशित यूरिया की मात्रा, जिलेवार प्राप्त यूरिया की मात्रा में अंतर पाए जाने व यूरिया परिवहन व वितरण में अनियतिताए पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था.
इस संबंध में लार्डगंज पुलिस ने बताया कि रोहित बघेल उम्र 42 वर्ष निवासी नव आदर्श कालोनी विजयनगर ने मंडल कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य सहाकरी विपणन संघ मर्यादित से लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी. जिसमें मंडल कार्यालय के पत्र 25 अगस्त 2022 को कृभको श्याम फर्टिलाईर्जस कम्पनी को शासन के निर्देशानुसार 70 प्रतिशत शासकीय एवं 30 प्रतिशत निजी विक्रेता जिलेवार 1853 मैट्रिक टन यूरिया प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया था. 27 अगस्त को कछपुरा रैक प्वाइंट पर कृभको श्याम रैक प्वाइंट कम्पनी का रैक लगा. 28 अगस्त को कम्पनी यूरिया का वितरण किया जाना था. लेकिन कंपनी द्वारा भ्रमित किया जाता रहा कि अभी श्याम यूरिया के ट्रांसपोर्ट के लिये गाडिय़ां नहीं मिल रही हैं जिस कारण यूरिया मण्डला, डिण्डौरी, दमोह, सिवनी नहीं पहुंच पा रहा है. जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण एक सितम्बर को उप संचालक कृषि जबलपुर द्वारा कृभको श्याम फर्टिलाईजर्स को प्रोग्राम अनुसार कितना यूरिया किन जिलों में पहुॅचा कि जानकारी उपलब्ध करने हेतु पत्र दिया गया. इसके बाद भी सही जानकारी कम्पनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई. संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग जबलपुर के आदेश 3 सितम्बर को संभाग स्तरीय जिलेवार टीम का गठन किया गया. जिसमें पाया गया कि जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सिवनी, दमोह में भेजे जाने वाले यूरिया की मात्रा में काफी अंतर रहा. गठित दल द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी ट्रांसपोर्ट्र, डीपीएमके फर्टिलाईजर्स लिमिटेड द्वारिका गुप्ता रैक हेडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह एवं अन्य उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई. जांच के दौरान विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में संजीव गुप्ता, शुभम बिड़ला के नाम का इजाफा कर आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई. पुलिस ने मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हे पुलिस ने किया है गिरफ्तार-
पुलिस ने फरार आरोपी ब्रजमोहन उर्फ संजीव पिता रामस्वरूप गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली को छिंदवाडा से पकड़ा है. जय प्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय सरजू सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट शिवपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल रोज उक एन्कलेव निखिल बेस्ट मंदिर के पास होशंगाबाद रोड थाना मिसरोंद को जिला भोपाल पकड़ा है. वहीं शुभम पिता विष्णु बिड़ला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बुलगॉव तहसील सनावर जिला खरगौन को करमेता माढ़ोताल से हिरासत में लिया है. हिरासत में लेकर की पूछताछ के बाद डीलर ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाईजर लिमिटेड के मैनेजर ब्रजमोहन उर्फ संजीव गुप्ता से डीपीएमके चेरीताल आर्केट इंकलेव स्थित आफिस से प्रकरण से सबंधित दस्तावेज, जय प्रकाश से दस्तवेज तथा शुभम बिडला से लैपटाप एवं दस्तावेज तथा मोबाईल किया गया है.
एमपी के जबलपुर में यूरिया सप्लाई में हुई गड़बड़ी पर सीएम ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश
छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय : गोमूत्र का यूरिया के विकल्प के रूप में उपयोग के लिए होगा अनुसंधान
जबलपुर के किसानों को आवंटित यूरिया खाद् जा रहा था सागर..!
मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, यूरिया समेत तमाम खाद पर बढ़ाई सब्सिडी
मोदी सरकार ने किसानों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, अब बड़े पैमाने पर होगा नैनो यूरिया का उत्पादन
Leave a Reply