पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन-दमोह रोड पर किसानों को आवंटित यूरिया को सागर ले जा रहे तीन युवकों को कृषि अधिकारियों व पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जीप में लोड यूरिया खाद् को बराम कर लिया है. पुलिस अब दुकान संचालक की तलाश में जुटी है, जिसे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार पाटन की ओर से वाहन क्रमांक एमपी 15 जी 4732 में यूरिया खाद् लेकर राहुल पिता अच्छेपाल उम्र 22 वर्ष, अन्नू पिता घनश्याम कुर्मी उम्र 32 वर्ष व महेन्द्र जैन पिता कन्छेदीलाल जैन उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम छिरारी रहली जिला सागर रवाना हुए, जब वे पाटन से दमोह रोड की ओर बढ़ रहे थे, तभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाटन श्रीकांत यादव, श्रीमती इंद्रा त्रिपाठी अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन, अमित पाण्डे सहायक संचालक कृषि जबलपुर, पीके शर्मा, जेके त्रिपाठी, कलसी बरकड़े ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने पुलिस के साथ पीछा करते हुए वाहन को रोक लिया, पूछताछ में तीनों खाद् के परिवहन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाए. पुलिस ने वाहन को खाद् सहित बरामद करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया, वहीं दुकान संचालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बंद कमरे में मिली डाक्टर की लाश, चार दिन से फ्लैट से आ रही थी बदबू
जबलपुर में 8 सूदखोरों का ब्याज देते देते सड़क पर आ गया लकवा पीड़ित, फिर भी मूलधन बाकी
WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर
Leave a Reply