कैमूर. बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 महिलाएं बूरी तरह झुलस गई. सभी महिलाओं का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. वहीं सभी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुर्द पहाडिय़ां गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 6 बजे खुर्द पहाडिय़ां गांव में गरज के साथ बारिश हो रही थी.
इसी बीच आकाशीय बिजली पोल पर गिरी. इसके बाद आसपास के घर में काम कर रही 6 महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयी, जिनको आनन फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं सभी महिलाओं का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायल महिलाओं की पहचान आरती देवी, ज्योति देवी, पूजा देवी, काजल कुमारी, गुनिया देवी और बिमला देवी के रूप में हुई है. इन सभी महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, डॉक्टरों को दी समझाइस
अभिमनोजः नीतीश कुमार के लिए बिहार के अंदर और बाहर की चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं है?
बिहार के जूनियर डॉक्टर्स को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, स्टाइपेंड में की वृद्धि
एसएफआईओ ने चीनी शेल कंपनियों के सरगना को बिहार से किया गिरफ्तार
Leave a Reply