बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी

प्रेषित समय :10:16:04 AM / Mon, Sep 19th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में बिकवाली का दबाव देखा जा हा है. बिकवाली के चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट है, जिसके बाद सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी है तो निफ्टी 17500 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स आधा प्रतिशत मजबूत हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और मेटल सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में हैं.

फिलहाल सेंसेक्स में 96 अंकों की गिरावट है और यह 58,745 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 20 अंक टूटकर 17511 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में कमजोरी है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

वैश्विक शेयर बाजार की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं यूएस फेड के ब्याज दरों में फैसले के पहले स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त: सेंसेक्स में आई 413 अंक की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद

नई ऊँचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स में 331 अंकों की तेजी, 18000 अंकों के पार निकला निफ्टी

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार बंद

शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 322 अंक उछला, 17,900 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply