नई दिल्ली. शेयर मार्केट में बुल रन जारी है. मंगलवार को एक बार फिर शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ है. आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.95 अंकों (0.76 फीसदी) की तेजी के साथ 60571.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 133.70 अंकों (0.75 फीसदी) की बढ़त लेकर 18070.05 पर बंद हुआ. बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में यह तेजी अमेरिकी शेयर मार्केट में आए उछाल की वजह से है. दरअसल, शुक्रवार के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने वापसी की है.
वैश्विक बाजार में तेजी से घरेलू बाजार को मिला सपोर्ट
कच्चा तेल इस समय सात महीने में सबसे सस्ता मिल रहा है तो वहीं डॉलर में तेजी आई है, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में उत्साह है. इसका लाभ घरेलू शेयर बाजार को भी मिल रहा है. वहीं एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो जापान का निक्की 0.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.33 फीसदी की तेजी आई है. हांगकांग के हैंगसेंग में भी 0.47 फीसदी की तेजी आई है.
सोमवार को बाजार में आई थी मजबूती
बता दें, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बढिय़ा मजबूती दिखी थी.सेंसेक्स में 312.26 अंकों की बढ़त दिखी. यह 0.52% की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 60,105.40 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में भी तेजी दिखी. यह 97.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,930.80 अंकों पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 168 अंक गिरा, निफ्टी 17,624 पर बंद
शेयर मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेंक्स 49 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,655 पर बंद
शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा
फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक, निफ्टी में 36 प्वाइंट्स की बढ़त
Leave a Reply