नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (19 सितंबर) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 91 अंक बढ़कर 17,622 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही. वहीं 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
7 कंपनियों के शेयर्स में रही बिकवाली
आज सेंसेक्स के टॉप 30 में से 7 स्टॉक में बिकवाली रही है. इसके अलावा 13 कंपनियों के शेयर्स में तेजी रही है. आज के कारोबार में टाटा स्टील सबसे ज्यादा टूटा है. इसके अलावा एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एलटी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राकेमिकल और पावर ग्रिड में भी गिरावट रही है.
इन शेयर्स में रही तेजी
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में एमएंडएम के स्टॉक टॉप गेनर रही है. वहीं, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, डॉ रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस, विप्रो, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक में तेजी रही है.
इन सेक्टर्स का यह रहा हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में बिकवाली रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर में खरीदारी रही है. आज बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी रही है.
ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट
शुक्रवार को डाओ जोंस 140 अंक गिरकर 30,822 अंक पर आ गया. नैस्डैक 104 अंक टूटकर 11,448 के स्तर पर पहुंच गया. शेयर मार्केट की नजर बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी पर टिकी है. एसजीएक्स निफ्टी 17580 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर है. फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने सितंबर में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा भारतीय शेयर बाजार में लगाए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,093 अंक गिरकर 58,840 पर बंद, निफ्टी 346 अंक टूटा
बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 450 अंकों की गिरावट
शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त: सेंसेक्स में आई 413 अंक की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद
नई ऊँचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स में 331 अंकों की तेजी, 18000 अंकों के पार निकला निफ्टी
Leave a Reply